
TNIS- सुभाष गुप्ता
सुरजपुर: श्री सदगुरु चरण कमलेभ्यो नम: मानव धर्म के प्रणेता श्री सतपाल महाराज जी की कृपा से मानव उत्थान सेवा समिति जिला सुरजपुर छ.ग. के द्वारा अंबिकापुर आश्रम प्रभारी महात्मा अपर्णा बाई जी एवं बागिशा बाई जी के कर कमलो से दिनांक 12/1/ 21 को नववर्ष के उपलक्ष्य में असहाय, विकलांग, लोगो को स्थान रिंगरोड देवीपुर में 27 जरूरत मंद लोगो को ठंड से बचने के लिए गर्म कपडा कंम्बल व खाद्य समाग्री दिया गया
जिसमे ग्राम पंचायत देवीपुर के उप सरपंच, जनपत सदस्य बाबु लाल जी व ग्रामवासियों के समक्ष दिया गया यह कार्यक्रम 3 जनवरी से 17 जनवरी तक चलाया जाएगा
सद्भभावना सम्मेलन के द्वारा कराया गया