सूरजपुर

अष्टमी को माता जी को 56 भोग लगाकर की जावेगी 108 पूजा थाल से महाआरती

अष्टमी को माता जी को 56 भोग लगाकर की जावेगी 108 पूजा थाल से महाआरती

दुर्ग : श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा दुर्ग में क्वांर नवरात्र के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अष्टमी के अवसर पर दिनाँक 22 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे माता जी को 56 भोग लगाकर शाम 7 बजे 108 पूजा थाल से की जावेगी माता जी महाआरती.

समित्ति के सदस्य राहुल शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्वांर नवरात्र पर्व बड़े धूमधाम से मनायी जा रही है, जिसमें प्रतिदिन प्रातः 9 बजे अलग अलग धर्मप्रेमियों द्वारा सहपरिवार उपस्थित होकर माता जी का अभिषेक किया जा रहा है, दोपहर 12 बजे लगभग 40 से अधिक कन्या माताओं को प्रतिदिन कन्या भोज कराया जाता है,
   
नवरात्र की अष्टमी में माता जी को दोपहर 12 बजे 56 प्रकार के भोग का प्रसाद जिसमें विभिन्न प्रकार के मिष्ठान, नमकीन, फल, पंचमेवा, पूड़ी, हलवा, मालपुआ, खीर, का भोग लगाया जावेगा, जो सभी धर्मप्रेमी अपने अपने घर से बना कर लाएंगे..

क्वांर अष्टमी के अवसर पर सँध्या 7 बजे माता जी की 108 दीपो एवं 108 पूजा थाल से माता जी की महाआरती, एवं  विशेष श्रृंगार किया गया, रात्रि 8 बजे हवन पूजन, पूर्णहुति, आरती जी जावेगी जोकि देर रात्रि तक होगी..
     
क्वांर नवरात्र पर दिनाँक 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर मार्च तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे माता जी का अभिषेक एवं 12 बजे कन्यापूजन एवं कन्याभोज कराया जा रहा है, जिसमें आज प्रातः 9 बजे प्रतिदिन की तरह माता जी का अभिषेक किया गया, जिसमें आचार्य डॉ आकाश दुबे के सानिध्य में अभिषेक किया गया, मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुनील पांडेय जी के सानिध्य में मन्दिर में सभी पूजन कार्य हो रहे है..       
   
दुर्ग का सत्तीचौरा छत्तीसगढ़ का एक मात्र स्थान है जिसमें क्वांर नवरात्र पर्व पर प्रतिदिन माता जी का अलग अलग श्रृंगार किया जाता है जिसे प्रतिदिन देखने हजारों धर्मप्रेमी आ रहे है..

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email