रायपुर

लघु उद्योग भारती परिवार से जुड़ने वाले नए सदस्यों को, संगठन के स्वरूप, एवम् कार्यशैली के विषय में अवगत करवाया गया

लघु उद्योग भारती परिवार से जुड़ने वाले नए सदस्यों को, संगठन के स्वरूप, एवम् कार्यशैली के विषय में अवगत करवाया गया

छत्तीसगढ़ में बहुप्रतीक्षित बिलासपुर ईकाई का प्रदेश प्रभारी एवम् राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री समीर मुंडरा जी, प्रांत प्रचारक श्री प्रेम शंकर सिदार जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंघानिया जी, महामंत्री श्री मती सीपी दुबे जी, कोषाध्यक्ष श्री दीपक उपाध्याय जी , सचिव श्री विजय अग्रवाल जी की उपस्थिति एवम्, पुरुषोत्तम अग्रवाल जी के नेतृत्व में गठन हुआ।

लघु उद्योग भारती परिवार से जुड़ने वाले नए सदस्यों को, संगठन के स्वरूप, एवम् कार्यशैली के विषय में अवगत करवाया गया। उनकी समस्याओं को सुनकर सूचबद्ध किया गया एवम् अश्वासन दिया गया है कि अति शीघ्र उनका समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। 

Open photo

आदरणीय प्रांत प्रचारक श्री प्रेम शंकर सिदार जी ने कहा, संघ द्वारा,लघु एवम् सूक्ष्म उद्योगों के हित में हर संभव सहायता की जाएगी । श्री समीर मुंडरा जी ने राष्ट्रीय पटल पर संगठन की भूमिका पर व्याख्यान दिया। श्री ओमप्रकाश सिंघानिया जी ने बिलासपुर के उद्यमियों को विश्वास दिलाया कि पूरा प्रदेश उनकी समस्याओं के लिए संघर्ष करेगा। श्रीमती सीपी दुबे ने लघु उद्योग भारती के संगठनात्मक संरचना को समझाया। श्री दीपक उपाध्याय जी ने, सदास्यों से ली जाने वाली शुल्क की जानकारी दी।

नई ईकाई की घोषणा श्री समीर मुंडरा जी ने की, साथ ही उनकी कार्यकारिणी भी घोषित की गई। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ईश्वर पटेल, श्री किशोर पटेल, पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री योगेश पटेल एवम् कपिल पटेल की उपस्थित विशेष रही। सम्पूर्ण कार्यक्रम, स्वदिष्ट भोजन के साथ हर्षोल्लास सहित पूर्ण हुआ।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email