रायपुर

जिले में ’नई चेतना - जेण्डर अभियान 2.0’ के तहत विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित

जिले में ’नई चेतना - जेण्डर अभियान 2.0’ के तहत विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित

हाशिम खान 

सूरजपुर :  कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में जिले में नई चेतना - जेण्डर अभियान 2.0 अंतर्गत जिले में सक्रिय सहभागिता की जा रही है। जिले में अभियान 25 नवम्बर 2023 से संचालित किया जा रहा है। जिसमें लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ एक समुदाय आधारित अभियान किया जा रहा है। लिंग आधारित हिंसा से निपटने और महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले के हॉई स्कूलों, हॉयर सेण्केडरी स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम प्रत्येक विकासखण्ड वार रोस्टर तैयार किया गया है। उसके अनुसार जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है । जिसमे फ्रंट लाईन वर्कर का लिंग संवेदिकरण, आपातकालीन, गैर-आपातकालीन सेवाओं का त्वरित पहुंच की सुविधा के लिए आपातकालीन हेल्पलाईन नंबर 112, महिला हेल्पलाईन 181 व चाईल्डलाईन 1098 पर जागरूकता, घरेलू हिंसा रिपोर्ट, वन स्टॉप सेन्टर, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु जागरूकता लाना, घरेलू हिंसा अधिनिमय 2005, लैंगिक उत्पीड़न अधिनिमय 2013 पॉक्सों (यौन अपराध से बच्चों कि रोकथाम) अधिनिमय 2012 और पीड़ित मुआवजे आदि के संबंध में सीआरपीसी (आपराधिक प्रक्रिया संहिता) के तहत विशेष अधिकारों पर एवं बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें जिले के प्रेमनगर विकासखण्ड के विभिन्न हाई स्कूल, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, रामानुजनगर विकासखण्ड के विभिन्न हाई स्कूलों, सूरजपुर विकासखण्ड के विभिन्न हाई स्कूलों में कार्यक्रम किया गया है, जो कि आगामी दिवसों में भी अन्य स्कूलों में जारी रहेगा।

कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, संरक्षण अधिकारी इन्द्रा चौबे, जिला बाल संरक्षण से संरक्षण अधिकारी प्रियंका सिंह, परामर्शदाता जैनेद्र दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी साहू, आउटरीच कार्यकता पवन धीवर सखी सेन्टर से परामर्शदाता चंदा प्रजापति केश वर्कर साबरिन फातिमा, तुलसी का कविता मंडल उपस्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email