रायपुर

चार साहिबजादों के शहादत को बाल दिवस के रूप में मनाया

चार साहिबजादों के शहादत को बाल दिवस के रूप में मनाया

प्रभात महंती 

नगर पालिका अध्यक्ष राशि ने किया पुलाव व शरबत वितरण

महासमुंद : श्री गुरु गोविंद सिंघ के चारों साहिबज़ादो की शहादत को समर्पित करते हुए "वीर बाल दिवस" के रूप में मनाया जा रहा है। इस शहादत दिवस को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने भी सिक्ख समाज के साथ मनाया। इस अवसर पर बुधवार को उनके द्वारा शहर के नेहरू चौक में नागरिकों में पुलाव और शरबत वितरित किया गया। श्रीमती महिलांग ने कहा मातृभूमि एवं धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर देने वाले गुरु गोबिंद सिंग के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और फ़तेह सिंह व माता गुजरी के त्याग एवं समर्पण को सादर नमन करती हूं। बाल दिवस कार्यक्रम में उनके साथ समाज के अध्यक्ष व समाजसेवी जसबीर मक्कड़, लता चंद्राकर, अरिश अनवर, गुरुमीत चावला, उदम सिंघ, गुरमीत चावला, प्रकाश अजमानी, रंजीत मक्कड़, सोनू चावला, राजिंदर कौर, सविंदर कौर, सगनजोत सिंघ, रोहित गुरुदत्ता, यश चावला, गगनजोत सिंघ सहित सिक्ख समाज के पदाधिकारी और युवा मौजूद रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email