रायपुर

प्रेस लिखे वाहन से अवैध नशीली दवा के परिवहन पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो आरोपी को किया गिरफ्तार...(video)

प्रेस लिखे वाहन से अवैध नशीली दवा के परिवहन पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो आरोपी को किया गिरफ्तार...(video)

कादिर रिजवी 

थाना कांसाबेल पुलिस द्वारा  क्रेटा कार क्रमांक CG11AN5380 में नम्बर प्लेट में प्रेस संभाग प्रमुख  न्यूज 77 लिखवाकर भारी मात्रा में अवैध नशीली दवा ONEREX कप सिरप कारोबार के 02 आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेजा गया । 

जशपुर : मामले का विवरण इस प्रकार है कि   श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं SDOP महोदय के द्वारा अवैध नशीली दवा कारोबार पर नकेल कसने निर्देशानुसार दिनांक 02/09/2023 को मुखबीर सूचना मिला की एक व्यक्ति पोंगरो गंझूटोली पंचायत भवन के पास अपना जीतो छोटा हाथी वाहन में अवैध नशीली दवा कप सिरप रखा है कि सूचना पर वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर हमराह स्टाफ एवं गवाहों को लेकर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेरा बंदी कर पूछताछ करने पर अपना नाम अहमद खान बताया एवं अपने जीतो छोटा हाथी क्रमांक CG13V0692 से एक सफेद रंग के बोरी में 04 पैकेट जिसमें 30-30 नग कुल 120 नग कीमती 20400/- एवं ड्राइवर के सीट नीचे से सफेद रंग की बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा  वजन 01 किलो 100 ग्राम कीमती 7700/-  को पेश किया तथा छोटा हाथी का कीमती 75000/- जुमला कीमती 103100 /- रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया । आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि निशांत उर्फ गोलू निवासी कुनकुरी के द्वारा अपने क्रेटा कार में बंदरचुआं में लाकर देना बताने पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मौके पर सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी अहमद खान पिता स्वर्गीय फखरुद्दीन खान उम्र 29 वर्ष निवासी पांग्रो गंजू टोली थाना कांसाबेल जिला जयपुर को दिनांक 02/09/2023  के 22:30 गिरफ्तार किया गया । थाना वापस आकर अपराध क्रमांक 137/2023 धारा 20(B), 21(C)NDPS कायम कर विवेचना में लिया गया । दिनांक 03/09/2023 को  न्यायिक रिमांड में भेजा गया है । 

यहां देखें video- 

फरार आरोपी निशांत यादव उर्फ गोलू का पता तलाश दौरान मूखबीर से सूचना मिल की बगीचा से कांसाबेल तरफ अपने क्रेटा वाहन क्रमांक  सीजी 11AN5380 जिसमें  प्रेस संभाग प्रमुख  न्यूज 77 लिखा हुआ है से कांसाबेल की ओर जा रहा है की सूचना पर ग्राम बासेन चौक के पास हमारा स्टाफ के साथ महावीर के बताएं वाहन को रोककर वाहन चालक को पूछने पर अपना नाम निशांत यादव उर्फ गोलू निवासी कुनकुरी बताया उक्त वाहन को चेक करने पर वहां के पीछे डिक्की में एक खाकी रंग का कार्टून में चार पैकेट नशीली दवा ONEREX कफ सिरप प्रत्येक में 30 30 नग कुल 120 नग कीमती 20400/-  रुपये मिला एवं क्रेटा वाहन क्रमांक CG 11AN 5380 कीमती 1300000 /- रुपये जुमला 1320400/- को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया आरोपी निशांत यादव उर्फ गोलू पिता बसंत यादव उम्र 31 वर्ष निवासी कुनकुरी पुरानी बस्ती थाना कुनकुरी जिला जयपुर के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से दिनांक 03/09/2023 के 19/05 बजे गिरफ्तार कर दिनांक 04/09/2023 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही में  थाना प्रभारी निरीक्षक मल्लिका तिवारी, सउनि मानेश्वर राम साहनी, Hc399 इग्नासीयुस एक्का,आर.601सुरेश एक्का, 471 विनोद यादव, 611 योगेंद्र पटेल, 449 राजकुमार लकड़ा, 613 कमल शांति खलखो का विशेष योगदान हैं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email