रायपुर

भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब का कारोबार करने वाला आरोपी गिरफ्तार...

भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब का कारोबार करने वाला आरोपी गिरफ्तार...

कादिर रिजवी

जशपुर : थाना कांसाबेल पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध हाथ भट्टी से निर्मित देशी महुआ शराब का कारोबार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेजा गया। मामले का विवरण इस प्रकार है कि  दिनांक 27.08.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम फरसाजुड़वाईन केंदुटोली का दिलबोध राम भारी मात्रा में अवैध हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब बिक्री हेतु रखना की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ आरोपी के मकान में रेड किया गया आरोपी घर मे उपस्थित मिला जिसे मुखबीर सूचना को अवगत कराकर पूछताछ किया गया

जो भारी मात्रा में महुआ शराब रखना बताकर भारी मात्रा में 100 लीटर क्षमता वाली नील रंग के ड्रम में 100 लीटर अवैध हाथ भट्टी से निर्मित महुवा शराब कीमती 10000/- रुपये को निकाल कर पेश किया जिसे शराब रखने एवं बिक्री करने हेतु लायसेंस पेश करने के लिए धारा 91 crpc का नोटिस दिया जो कोई पास परमिट नहीं होना लिखित में दिया ।  आरोपी दिलबोध राम पिता तनी राम जाति उरांव उम्र 55 वर्ष निवासी फरसाजुड़वाई (केंदुटोली) थाना कांसाबेल जिला जशपुर (छ. ग.) के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से मौके पर जप्ती गिरफ्तारी एवं सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी  मय जप्त शराब को थाना लाकर थाना कांसाबेल में असल नम्बरी अपराध क्रमांक 133/2023 धारा 34(2)आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मल्लिका तिवारी, सउनि मानेश्वर राम साहनी, आर.449 राजकुमार लकड़ा, आर.601 सुरेश एक्का, म.आर. 640 मधुरवीणा खाखा, गोपनीय सैनिक अनिल का विशेष योगदान हैं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email