राजनांदगांव

पहाड़ी कोरवाओं के गांव में पैदल चलकर पहुंचे बीईओ , स्कूल में लगा था ताला , दो टीचर मिले गायब

पहाड़ी कोरवाओं के गांव में पैदल चलकर पहुंचे बीईओ , स्कूल में लगा था ताला , दो टीचर मिले गायब

कादिर रिजवी

बगीचा : पहाड़ों के बीच स्थित नवापारा गांव में बीईओ एम् आर यादव के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्कूल बंद पाया गया . स्कूल के गेट में 12 बजे ही ताला लटका हुआ था , और   टीचर्स नदारत थे . जंगलों के बीच स्थित इस गांव में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा की आबादी निवास करती है . यहाँ पहाड़ों के ऊपर एक प्रायमरी स्कूल और एक आंगनबाड़ी केंद्र है . शनिवार को बीईओ एम् आर यादव ऊँचे निचे रास्तों से पैदल ही चलकर  निरीक्षण में  पहुंचे थे .

उन्हें आया देख ग्रामीण एकत्रित हो गए ,और पदस्थ टीचर्स की अनियमितता की जानकारी दी . विशेष जनजाति के लोगों ने बताया की यहाँ दो टीचर्स पदस्थ है ,जो कभी आते हैं और कभी नहीं आते हैं .आते भी हैं तो कुछ देर बाद ही चले जाते हैं . उन्होंने कहा की यहाँ कोई अधिकारी निरीक्षण करने नहीं आता है ,पिछले एक दो साल में आप पहले अधिकारी हैं जो यहाँ निरीक्षण में आये हैं . बीईओ ने पदस्थ स्कूली कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के साथ ही स्कूल की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त  करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया है . इस दौरान उन्होंने मुख्य्मंत्री जतन योजना के तहत स्कूल मरम्मत का भी जायजा लिया और ग्रामीणों का बयान भी दर्ज किया है . 

Open photo

बगीचा बीईओ एम आर यादव ने शनिवार को प्रायमरी स्कूल लमडांड ,  ढोढरअम्बा ,सरईपानी व किलकिला स्कूल का भी निरीक्षण किया . जो सुचारु रूप से संचालित मिली .

 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email