रायगढ़

छाल खदान से कोयला चोरी करने वाले मुख्य मास्टरमाइंड इश्तियाक अली खान के ऊपर आखिरकार पुलिस ने किया मामला दर्ज

छाल खदान से कोयला चोरी करने वाले मुख्य मास्टरमाइंड इश्तियाक अली खान के ऊपर आखिरकार पुलिस ने किया मामला दर्ज

जी एम रोड लाइन के मालिक इश्तियाक अली खान के ऊपर इस इस धारा के तहत मामला हुआ दर्ज

अपराध क्रमांक 165/2024 दिनांक 26/10/2024/ 305ई,331/4,316/3,316/4336/338/340/3/5/3/2 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत अपराध हुआ दर्ज
 
खरसिया  :
खरसिया भाजपा के नेता मोनू केसरी छाल में हो रहे कोयला चोरी के मुद्दे को लेकर छाल पुलिस समेत प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस के आला अधिकारियों से मास्टरमाइंड इश्तियाक अली के ऊपर अपराध दर्ज करने की मांग लगातार कर रहे थे हम आपको यह बता दें कि विगत कुछ महीनों पूर्व में छाल कोयला खदान से जी एम रोड लाइन के मालिक के इश्तियाक अली खान के वाहनों को लाखों रुपए का कोयला चोरी करते हुए एसईसीएल के कर्मचारियों ने बूम गेट के पास पड़ा था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जी एम रोड लाइन के कर्मचारी को गिरफ्तार करके सभी को जेल भेज दिया था। 

 पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जी एम रोड के एक कर्मचारी ने अपने बयान में पुलिस को बताया था कि छाल खदान में कोयला चोरी का पूरा खेल अपने मालिक इश्तियाक अली खान के कहने से इस घटना को अंजाम दे जा रहा था इस्तियाक अली को जैसे ही अपने कर्मचारियों के पुलिस में बयान की जैसे ही खबर मिली इतिहास अली खान अपने पैसे और राजनीति रसूक की जोर लगाकर बचने के लिए तुरंत मौके से फरार हो गया ताकि बाहर रहकर जेल जाने से बच सकें। 

पुलिस ने भी इस्तियाक अली खान को बचाने का पूरा प्रयास किया इस्तियाक अली खान भी अपने आप को इस कोयला चोरी की घटना से बचा सके उसकी भी कोशिश इस्तियाक अली खान ने बहुत की लेकिन इश्तियाक अली खान का सपनों का जहाज उस समय डूब गया जैसे ही उक्त कोयला चोरी के मामले की खबर खरसिया भाजपा के तेज तर्रार नेता मोनू केसरी को मिली तुरंत केसरी ने कोयला चोर इश्तियाक अली खान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पुलिस में मामला दर्ज करने एवं इस्तियाक अली की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा नेता मोनू केसरी ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को एवं प्रदेश के गृह मंत्री को पत्र लिखा और इस गंभीर घटना की जानकारी दी और कहा कि इस्तियाक अली खान छाल कोयला खदान में पिछले कई सालों से कोयला चोरी का अवैध काम करते आ रहा है तत्काल ऐसे लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया जाए नहीं तो मेरे द्वारा पुलिस थाने का घेराव कर आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी तब कहीं जाकर कर पुलिस हरकत में आई  इस्तियाक अली खान के ऊपर जी एम रोड लाइन के कर्मचारी वाहिद अली खान के मेमोरेंडम के आधार पर इश्तियाक अली खान का नाम एफ आई आर में जोड़ा गया जी एम रोड लाइन के मालिक इतिहास अली खान का नाम जैसे ही इस केस में जुड़ा इस्तियाक अली खान पुलिस की गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर लुकने छिपने भागने लगा और पुलिस ने भी इतिहास अली खान का इस लुका चुप्पी के खेल में  पूरा साथ दिया और आखिरकार इस्तियाक अली खान ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका उच्च न्यायालय हाई कोर्ट बिलासपुर में लगाई जिस पर उसे हाईकोट से अग्रिम जमानत मिल गई। 

अब इस कोयला चोरी का पूरा मामला माननीय न्यायालय में है छाल में हुए इस कोयला चोरी की घटना ने यह साबित कर दिया है कोई भी व्यक्ति कितना भी राजनीतिक रसूक या फिर पैसे वाला ही क्यों ना हो जब कोई जमीन से जुड़ा हुआ नेता उसके पीछे पड़ जाए तो उसके चारों खाने चित हो जाते हैं और ऐसे लोगों के पैसे और रसूख घमंड सब के सब धरे के धरे रह जाते हैं क्योंकि इस देश में कानून सबके लिए बराबर है भाजपा नेता मोनू नेने आगे कहा कि कोयला चोरी के मास्टरमाइंड जी एम रोड लाइन के मालिक इश्तियाक अली खान के ऊपर पुलिस में अपराध दर्ज हुआ हैक्योंकि  इस देश में कानून सबके लिए बराबर है कोई भी अपराध करेगा तो कानून से कभी नहीं बच सकेगा इस देश में मोदी अमित शाह जैसे ईमानदार नेताओं का राज है अपराध करने वाला कोई भी व्यक्ति कितना भी राजनीतिक रसूक रखता हो ऐसे लोग बक्से नहीं जाएंगे। 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email