नारायणपुर : विकासयात्रा के तीसरे दिन आज सोमवार 14 मई को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह नारायणपुर पहुंचे वहां उन्होंने आमसभा को संबोधित किया और जिले को 223 करोड़ रुपए की सौगात दी मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा की जब वे 2012 में 15 अगस्त को नारायणपुर को जिला बनाया तब कई लोगों ने सवाल खड़ा किया था आज वे सभी देखें नारायणपुर तेज गति से विकास कर रहा है यहाँ कई क्षेत्रों में तेजी से विकास हुआ जिसमें अस्पताल, सड़क, एजुकेशन शामिल है मुख्यमंत्री ने नारायणपुर जिले के लोगों को सौगात देते हुए कहा की आने वाले 15 दिनों के अंदर ओरछा से रायपुर के लिए बस चलेगी। सीएम ने नारायणपुर में 223 करोड़ 34 लाख रुपए के 77 विभिन्न निर्माण और विकास कार्यों का लोकार्पण किया। 18 पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया, जिनकी कुल लागत 47 करोड़ 32 लाख है। इनमें बालक-बालिकाओं के लिए पांच-पांच सौ सीटों के दो अलग-अलग छात्रावास भवन और खेल गतिविधियों के लिए इंडोर स्टेडियम भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने 176 करोड़ के 59 नए स्वीकृत निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 90 करोड़ की लागत से 175 किलोमीटर की सड़कों सहित नारायणपुर शहर में केन्द्रीय विद्यालय भवन के लिए और विकासखण्ड मुख्यालय ओरछा में लाइवलीहुड कॉलेज भवन के लिए भूमिपूजन किया। वे शाम को कांकेर की आमसभा में लगभग 329 करोड़ रुपए के 638 के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री ने सभा के बाद नयापारा, नारायणपुर की निवासी कुंती बहन को सिलाई मशीन प्रदान की। वहीँ आमसभा में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कौशल यान की सौगात दी। उन्होने कहा लाइवलीहुड कॉलेज के माध्यम से यह बस गांव-गांव जाकर हमारे युवाओं को ट्रेनिंग देगी। छत्तीसगढ़ के युवा कुशल और स्वावलंबी हों, यही भाजपा सरकार का संकल्प है।