
नारायणपुर : नारायणपुर के कुकड़ाझोर कैम्प में बीते दिन मंगलवार 16 जनवरी की शाम को करीब 20-25 बंदूकधारी नक्सलियों ने बड़ेजम्हरी से करमरी तक बन रहे सड़क कार्य में लगे आधा दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बड़ेजम्हरी से करमरी तक सड़क निर्माण कराया जा रहा है जिसमें मजदूर कार्य में लगे हुए थे की अचानक 20-25 बंदूकधारी नक्सली आ धमके जिसे देखकर मजदूर भाग खड़े हुए लेकिन एक इंजीनियर नक्सलियों के हाथ आ गया जिसके बाद नक्सलियों ने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल लूट लिया और सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग लगा दी नक्सलियों ने जाते-जाते इंजीनियर को चेतावनी दी की अगर दोबारा काम शुरू किया तो जान से मार देंगे