
मुंगेली जिले के ग्राम जहरगांव थाना क्षेत्र के धरमपुरा से एक 12 वी के छात्र के द्वारा खुदकुशी करने की खबर आई है मीडिया में आई खबर के अनुसार मृतक लेखराम 19 वर्ष 12 वी का छात्र था उसने बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली वह बीआर साव हाईस्कूल मुंगेली में कृषि संकाय का छात्र था मृतक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमे उसने अपने मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है इस नोट में मृतक ने एक लड़की के बारे में भी लिखा है उसने लिखा है कि एक लड़की की वजह से उसकी पढ़ाई बरबाद हो गई बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को 10 वी और 12 वी के परीक्षा परिणाम घोषित हुए हैं पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।