महासमुन्द

विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को किया रवाना

विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को किया रवाना

प्रभात महंती 

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सिटी मैराथन महासमुंद का आयोजन किया गया

सिटी मैराथन में प्रथम भिलाई से आशुतोष कुमार बिंद, द्वितीय राजनंदगांव से द्वारिकाधीश वर्मा व तृतीय बलौदा बाजार से भोज राम बना विजेता

महासमुंद : स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण तथा प्रवाह नवयुवक मंडल महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान में 12 जनवरी को सिटी मैराथन दौड़ का आयोजन सुबह 7ः30 बजे से विशाल मेगा मार्ट परिसर बीटीआई रोड से मचेवा हेलीपेड मैदान तक किया गया। मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया जिसमें पार्षद मनीष शर्मा, तिलक साव उपस्थित रहे। मैराथन में धावकों ने बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ शामिल हुए।

Open photo

जिसमें जिला बलौदा बाजार से दौलत राम दीवान व भोज राम साहू, जिला रायपुर से मनीष निषाद, राजनांदगांव से मोहित निषाद, जिला बालोद के धावक के साथ महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत गणेशपुर बसना, अछोला, खमतराई सिरपुर, कुकराड़ीह, केसलडीह, राजा सवैया खुर्द, गुडरूडीह, गढ़सिवनी, पीढ़ी, टोंगो पानीकला बागबाहरा, सोरम, सिंघी, बोकरामुडा कला, बकमा, हाड़ाबंद, मचेवा, बेमचा, भुरका, लफीनकला, बरोंडाबाज़ार, भोरिंग व नगरीय निकायों से कुल 165 धावक शामिल हुए।

Open photo

पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे, सुरेश शुक्ला समाज सेवक, सितोश झूल्फे, खगेश तारक, नारायण तिवारी, राजेश डड़सेना, साधुराम ध्रुव, द्रोण पटेल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। जिसमें प्रथम पुरस्कार 5100 रूपये आशुतोष कुमार बिंद भिलाई जिला दुर्ग ने प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार 3100 रूपये द्वारिकाधीश वर्मा जिला राजनांदगांव ने प्राप्त किया। तृतीय पुरस्कार 1100 रूपये जिला बलौदा बाजार से भोजराम साहू ने 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email