महासमुन्द

बागबाहरा में सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता

बागबाहरा में सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता

प्रभात महंती 

जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में कुबेर सिंह बिलासपुर व दीक्षा नायक रायपुर बने चैंपियन

महासमुंद। राज्य स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश तीरंदाजी संघ, खेल एवं युवा कल्याण तथा जिला तीरंदाजी संघ बागबाहरा जिला महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान में 9 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बागबाहरा में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के जिलों से कुल 220 खिलाड़ी, कोच, मैनेजर व अन्य सहयोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा सृष्टि चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जिसमें उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी खेल भावना को सराहते हुए शुभकामनाएं दी एवं कहा कि तीरंदाजी खेल को सामान्य खिलाड़ी तक पहुंचाने व इसके खिलाड़ियों की सफलता के पीछे जितने भी प्रशिक्षकों ने अपना समय व परिश्रम लगाया है वह बहुत ही प्रशंसनीय है।

जिन दूरस्थ जिलों ने प्रमुख रूप से अपनी सहभागिता दी उनमें राजनांदगांव, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सरगुजा, कोरबा आदि शामिल हुए। वहीं बालोद, दुर्ग, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर आदि जिलों ने भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। साई सेंटर रायपुर, खेल अकादमी रायपुर एवं खेलों इंडिया एक्सिलेंस सेंटर बिलासपुर, खेलों इंडिया सेंटर दंतेवाड़ा, खेलों इंडिया सेंटर बीजापुर व खेलों इंडिया सेंटर शिवतराई बिलासपुर के खिलाड़ी शामिल हुए। जिला खेल अधिकारी महासमुंद ने प्रारंभ से ही पूरी प्रतियोगिता पर मार्गदर्शन दिया। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई व छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश मुरारका, जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, प्राचार्य सेजेस, बागबाहरा एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक ने इस विशाल आयोजन हेतु आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि बागबाहरा जैसे छोटे से कस्बे में इतना विशाल आयोजन होना इस बात का प्रतीक है कि दृढ़ इच्छा शक्ति के सामने हर लक्ष्य आसान हो जाता है। ऐसे ही सभी तीरंदाजी खिलाड़ियों को अपनी इच्छाशक्ति दृढ़ रखते हुए अपनी एकाग्रता बनाये रखना है, तभी सफलता प्राप्त होगी।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित तीरंदाजों को 14 से 28 नवम्बर तक राजस्थान में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। महासमुंद जिले से बाल आश्रम बिहाझर के खिलाड़ी 8 खिलाड़ी एवं खेलों इंडिया सेंटर भोरिंग के उमेश बरिहा, जयंत ठाकुर, टुकेश कुमार, घनश्याम दिवान, नीलम दिवान, मनीषा ध्रुव, लीना नेताम, दिव्या कमार शामिल हुए। इस एक दिवसीय आयोजन में नगर के प्रबुद्ध नागरिकों, खेल प्रेमियों, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका परिषद आदि का सहयोग मिला। इस आयोजन में  कोच के रूप में रायपुर के सतीश, अनिल, श्रद्धा, भिलाई से उमेश बघेल, बीजापुर से दुर्गेश, शिवतराई से इतवारी राज, कोंडागांव से त्रिलोचन, बिलासपुर से मन्नू पटेल, महासमुंद से एवन साहू, हीरू साहू ऐसे विभिन्न कोच, तीरंदाज मैनेजर प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार हैं- रिकर्व राउंड बालक वर्ग में प्रथम कुबेर सिंह खेलों इंडिया सेंटर बिलासपुर, द्वितीय तरुण जांगड़े साई सेंटर रायपुर, तृतीय संजय सोनवानी साई सेंटर रायपुर, चतुर्थ देवेंद्र कुमार खेलों इंडिया सेंटर शिवतराई बिलासपुर, रिकर्व राउंड बालिका वर्ग में प्रथम दीक्षा नायक जिला रायपुर, द्वितीय सावित्री मांडवी जिला कोंडागांव, तृतीय माही जांगडे साई सेंटर रायपुर, चतुर्थ दक्षा यादव खेलों इंडिया सेंटर बिलासपुर, कंपाउंड राउंड बालक वर्ग में प्रथम आर्यन साहू खेलों इंडिया सेंटर बिलासपुर, द्वितीय सोम कनसारे साई सेंटर रायपुर, तृतीय ओम बघेल खेलों इंडिया सेंटर बिलासपुर, चतुर्थ डी. भीष्मराज, कंपाउंड राउंड बालिका वर्ग में प्रथम अंकिता मौर्य खेलों इंडिया सेंटर बिलासपुर, द्वितीय आरसी यादव साई सेंटर रायपुर, तृतीय आर्या महोबिया साई सेंटर रायपुर, चतुर्थ ललिता मुड़मा बीजापुर, इंडियन राउंड बालक वर्ग में प्रथम प्रेम प्रकाश यादव कोरबा, द्वितीय हेमंत सिंह खेलों इंडिया सेंटर शिवतराई बिलासपुर, तृतीय विकास कमार खेलों इंडिया सेंटर शिवतराई बिलासपुर, चतुर्थ आशीष खेलों इंडिया सेंटर शिवतराई बिलासपुर, इंडियन राउंड बालिका वर्ग में प्रथम माया बघेल खेलों इंडिया सेंटर बिलासपुर, द्वितीय सुशीला नेताम कोंडागांव, तृतीय अल्का वर्मा राजनांदगांव, चतुर्थ सुलोचना खेलों इंडिया सेंटर शिवतराई बिलासपुर ने प्राप्त किया।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email