
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबॉल के लिए जगदीश और पूनम का चयन।
महासमुंद : ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबॉल का आयोजन दिनांक 4 से 7 मई तक नेल्लोर आंध्र प्रदेश में आयोजित किया गया है जिसमें पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय टीम में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय मचेवा से पूनम साहू पिता तिजऊ राम साहू ग्राम अछोली एवं विप्र कला वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय से जगदीश धीवर पिता पूरन लाल धीवर का चयन सॉफ्टबॉल खेल में हुआ है। तुमगांव खेल मैदान में रग्बी, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, तलवारबाजी, खो खो इत्यादि खेलों का अभ्यास प्रतिदिन किया जाता हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी जगदीश धीवर विभिन्न खेलों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रग्बी फुटबॉल, फेंसिंग, बेसबॉल, खो खो, सॉफ्टबॉल खेल में भागीदारी एवं 02 बार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में भागीदारी किया गया है। पूनम साहू ने राज्य स्तरीय रग्बी, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, ट्रायथलान में भागीदारी रही हैं। यूनिवर्सिटी टीम में चयन होने पर खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, डॉक्टर सुनील कुमार भोई व्यायाम शिक्षक, खेल अधिकारी पीजी कॉलेज दिलीप धृतलहरे, मुकेश पेंदरिया, एवन कुमार साहू इत्यादि ने शुभकामनाएं दीं।