
प्रभात मोहंती
पेंटाथेलॉन खेल में महासमुंद के 4 खिलाड़ी नेशनल गेम्स उत्तराखंड में होंगे शामिल
महासमुंद : 38 वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड का आयोजन देहरादून उत्तराखंड में दिनांक 8 से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित हैं, जिसमें महासमुंद जिले के 4 खिलाड़ी शामिल होने आज रवाना हुए। प्रदेश की मॉडर्न पेंटाथेलॉन टीम के खिलाड़ियों को किट वितरण कर उन्हें नेशनल गेम्स में विजयी होने की शुभकामनाएं दीं गई।
टीम के कोच रवि धनगर, तुलसी राम साहू एवं मैंनेजर रिमा राय शामिल होंगे। डॉ. सुनील कुमार भोई व्यायाम शिक्षक भोरिंग ने बताया कि प्रदेश की टीम से महासमुंद जिले से शामिल खिलाड़ियों में मयंक पटेल, ममता धीवर पिता पुरन धीवर, अभिषेक निर्मलकर पिता विजय कुमार निर्मलकर, विजेता जोशी पिता भारत जोशी शामिल हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता नाशिक महाराष्ट्र में आयोजित किया गया था जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई किया गया हैं। विगत 10 वर्षों से भोरिन्ग एवं तुमगांव में खेल सेंटर के रूप में संचालित किया जा रहा हैं जिसमें व्यायाम शिक्षक भोरिंग डॉ. सुनील कुमार भोई द्वारा विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें आस पास के ग्राम भोरिंग, अछोली, अमावस, कुकराडीह, खैरझिटी एवं नगर पंचायत तुमगांव के खिलाडी नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करते आ रहे है। विभिन्न खेलों में प्रतिवर्ष लगभग 150 बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होते हैं। जिसमें से लगभग 40 खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होते हैं।
तुमगांव भोरिंग क्षेत्र को खेल में आगे बढ़ाने के लिए खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे का विशेष योगदान रहा हैं जिनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र खेल अभ्यास योजना अन्तर्गत संसाधन उपलब्ध कराया गया हैं साथ ही खेलों को आगे बढ़ाने में निरंतर सहयोग मिलता रहता हैं। जिले के खिलाड़ियों को नेशनल गेम्स उत्तराखंड में शामिल होने पर कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी देव प्रकाश वर्मा, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, प्राचार्य शास. महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद डॉ. करुणा दुबे, विभागाध्यक्ष कॉमर्स अजय राजा, क्रीडा अधिकारी दिलीप लहरे, मुकेश पेंदरिया, कपिल पेंदरिया, जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजली बरमाल, एबीईओ हिना ढालेन, प्राचार्य भोरिंग लोकनाथ दीवान, के. साहू, पी.साहू, यू आर साहू, जीवन साहू, रामनारायण साहू, संतोष यादव, भुनेस्वरी शुक्ला, दीप्ति वर्मा, तनुश्री देशपांडे, स्मिता दास, मानकी कवर, विवेक मिंज, गोपाल सिंग, अभिषेक नेहरू, निवेश मन्नाडे, प्रीतम साहू, सेवन साहू, जगदीश धीवर, एवन कुमार साहू, ओंकार निषाद, लिशांसु साहू, गौरव साहू, आयुष निर्मलकर, शुभांश शर्मा, समीर यादव, विनय यादव, पुष्पेंद्र यादव, अजय साहू, राहुल धीवर, मनीष कुर्रे, भावेश तारक, नैतिक शर्मा, पार्थ शर्मा