प्रभात महंती
5 दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न
बालक सिंगल में वैभव सिंह बिलासपुर बना विजेता एवं बालिका सिंगल में इशिका पोद्दार रायपुर बनीं विजेता।
महासमुन्द : महासमुंद जिला बैडमिंटन संघ, खेल एवं युवा कल्याण तथा राज्य बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान में योनेक्स सनराइज 23 वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 से 30 सितंबर तक बैडमिंटन हॉल फॉरेस्ट विद्यालय महासमुंद में आयोजित किया गया। जिसका समापन समारोह 30 सितंबर को महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक योगेश्वर राजू सिंहा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने की। विशिष्ट अतिथि में पारस चोपड़ा, प्रलय थीटे, रिवर्डल वर्ल्ड स्कूल से रविन्द्र तिवारी, शैलेंद्र चोपड़ा, सन्नी लुनिया, अमित चोपड़ा, जितेंद्र चंद्राकर, गिरधर यदु, जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, जिला बैडमिंटन संघ के जिला अध्यक्ष प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 13 जिलों के 98 बालक बालिका खिलाड़ी शामिल हुए।
अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को आशीर्वचन के रुप में विधायक योगेश्वर राजू सिंहा नें कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए, खिलाड़ी जब मैदान में उतरता है तो वो उसकी पहली जीत होती है हार या जीत मायने नहीं रखती है। अतिथियों द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को चेक, ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में बालक बालिका कैटेगरी में विजेता खिलाड़ी इस प्रकार है - बॉयज सिंगल में विजेता वैभव सिंह बिलासपुर व उपविजेता दिव्यांश अग्रवाल रायपुर रहें। बॉयज डबल में विजेता दिव्यांश अग्रवाल रायपुर एवं मानस भट्टाचार्य बिलासपुर रहें। गर्ल्स सिंगल में विजेता इशिका पोद्दार रायपुर व उपविजेता रेवा राजे रायपुर बनी। गर्ल्स डबल में विजेता राशि मल एवं श्वेता परदेशी रायपुर व उपविजेता भाव्या सिंह व रेवा राजे दुर्ग रहें। मिक्स डबल में विजेता सौरभ साहू एवं माही सेन रायपुर बने एवं उपविजेता दिव्यांश अग्रवाल व श्वेता परदेशी रायपुर रहें।
30 सितंबर पांचवे दिन खेले गए सभी फ़ाइनल मैच में सर्वप्रथम मिक्स डबल फ़ाइनल मैच में रायपुर के सौरभ साहू एवं माही सेन की जोड़ी ने रायपुर के ही दिव्यांश अग्रवाल व श्वेता परदेसी की जोड़ी को 21/18, 21/23, 21/18 से हराकर विजेता बने, दूसरे गर्ल्स सिंगल के फाइनल मैच में रायपुर के रेवा राजे को रायपुर की इशिका पोद्दार ने संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 11/21, 21/13, 21/11 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया, बॉयज सिंगल इवेंट में बिलासपुर के वैभव सिंग ने काफी उलटफेर करते हुए रायपुर के दिव्यांश अग्रवाल को 19/21, 21/05, 21/10 से हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया। गर्ल्स डबल में रायपुर की राशि मल एवं श्वेता परदेशी की जोड़ी ने दुर्ग के भाव्या सिंग व रेवाराजे की जोड़ी को 21/17, 21/18 से हराकर फाइनल जीता। बॉयज डबल मैच में दिव्यांश अग्रवाल रायपुर एवं मानस भट्टाचार्य बिलासपुर की जोड़ी ने सरगुजा के सार्थक कांत थॉमस व दुर्ग के गर्वित कंसल की जोड़ी को 21/12, 21/18 से हराकर फाइनल विजेता बने।
फ़ाइनल मैच का आनंद विधायक योगेश्वर राजू सिंहा व नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने लिया।
विजेताओं को दिया गया पुरस्कार राशि- विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः बॉयज सिंगल में विजेता को 9000, उपविजेता को 7000, बॉयज डबल में विजेता को 10000, उपविजेता को 8000 की इनाम राशि दी गई। इसी प्रकार गर्ल्स सिंगल में भी क्रमशः विजेता को 9000 तथा 7000 उपविजेता को ईमान राशि प्रदान की गई, मिक्स डबल में विजेता को 10000 व उपविजेता को 8000 प्रदान किया गया। इस तरह कुल सेमीफाइनल, क्वार्टर फाइनल पहुंचने वाले प्रतिभागियों व टीम को 4-4 हजार की इनाम राशि दी गई। इस तरह कुल 114000 राशि दी गई।
इस प्रतियोगिता के आधार पर सिंगल इवेंट के विजेता व उपविजेता तथा डबल इवेंट के सिर्फ विजेता टीम का चयन राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप भुनेश्वर ओडिशा के लिए किया गया हैं।
आयोजन के निर्णायक मंडल में प्रताप भट्टाचार्य, गुरदीप सिंह पाहुजा, नरेंद्र पटेल, हेम कुमार पाण्डेय, श्रीराम यादव, रोहित दिवेकर, आदित्य भट्टाचार्य, रामायण जायसवाल नें पूरे मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन को सफल बनाने में खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष अनूप उपासे, सचिव घनश्याम सोनी, कोषाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, गौरव चंद्राकर, संदीप साहू, देवेंद्र चंद्राकर संजय तिवारी, प्रदीप चंद्राकर, सुनील पाटिल, गिरीश विश्वकर्मा, राघवेंद्र तोमर, रोशन साहू, राजा गुरुदत्ता, राजू साहू, रोमेश चंद्राकर, कनक चंद्राकर, अरिन चंद्राकर, राकेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव का सहयोग रहा।
महासमुंद जिला बैडमिंटन संघ के युवा खिलाड़ी मयंक श्रीवास्तव, हर्षवर्धन गिरी गोस्वामी, आर्य चंद्राकर, अरिन चंद्राकर, तन्मय साहू, दिग्विजय सिंह तोमर, पूर्वांश चंद्राकर, अक्षत गुप्ता, निकुंज श्रीवास्तव, आरव चंद्राकर, आराध्य चंद्राकर व सौम्य चंद्राकर जिन्होंने लगातार सभी मैच में लाइन निर्णायक की भूमिका निभाकर अहम योगदान दिया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन मनीष श्रीवास्तव एवं सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त प्रकाश शर्मा ने किया।