कवर्धा

शत-प्रतिशत मतदान के लिए छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को दिये संदेश

शत-प्रतिशत मतदान के लिए छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को दिये संदेश

हाशिम खान 

सूरजपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री लीना कोराम, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा के मार्गदर्शन में विकासखण्ड ओड़गी के कालामांजन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् विशाल जन समुदाय ने शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु सहायक परियोजना अधिकारी श्री के.एम. पाठक के द्वारा शपथ दिलाया गया एवं मतदाताओं को मतदान दिवस 17 नवंबर को संबंधित मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। जिसमें विकासखण्ड के समस्त ग्राम पंचायतों के लोग शामिल थे तथा उ.मा.वि. बालक ओड़गी, उ.मा.वि. कन्या ओड़गी. डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ओड़गी. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ओड़गी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, शासकीय महाविद्यालय ओड़गी के छात्र-छात्राओं के द्वारा विशाल मानव श्रृंखला, एवं स्वीप 2023 बनाकर मतदाता जागरूकता हेतु लोगों को प्रेरित किया। साथ ही विभिन्न ग्रामों से आये लोगों के द्वारा सुवा नृत्य, करमा नृत्य के 25 दलों ने आकर्षक प्रस्तुति दीया, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या विशाल थी तथा एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं एकलव्य की छात्राओं के द्वारा आकर्षक व मनमोहक रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता को इंगित किया। उसके बाद कॉलेज के छात्राओं के द्वारा नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरणा दिया गया। कन्या पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी सुआ नृत्य का मनमोहक प्रस्तुति दिया गया, जिससे जन समुदाय को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला पुरूष मतदाता उपस्थित रहे। जिसमें हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत ओड़गी के समस्त विभाग के अधिकारी, सभी ग्राम पंचायत सचिव व कर्मचारी उपस्थित थे। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार सिंह, पी.ओ. महेन्द्र कुशवाहा, थाना प्रभारी विपिन लकड़ा, पंचायत इंस्पेक्टर जनक वर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री मीरा कुरील, बी.पी.ओ. मोहम्मद महमूद, सखन आयाम, संतोष राजवाड़े एवं जनपद पंचायत के समस्त तकनीकी सहायक शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग एवं विकासखण्ड के समस्त कार्यालयीन कर्मचारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। मंच का संचालन श्री राकेश गुर्जर के द्वारा किया गया।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email