कवर्धा

2 पक्षों में गांव में अशांति और लड़ाई झगड़ा, आगजनी व तोड़ फोड़ बलवा को अंजाम देने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

2 पक्षों में गांव में अशांति और लड़ाई झगड़ा, आगजनी व तोड़ फोड़ बलवा को अंजाम देने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

प्रभात महंती 

ग्राम कसडोल, थाना बलौदा में 2 पक्षों में गांव में अशांति और लड़ाई झगड़ा, आगजनी व तोड़ फोड़ बलवा को अंजाम देने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार।

पुरानी रंजिश के कारण दिये घटना को दिया अंजाम।

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में ग्राम कसडोल, थाना बलौदा में हुई 2 पक्षों में हुई लड़ाई झगड़ा, आगजनी व तोड़ फोड़ बलवा का खुलासा।

घटना की सूचना मिलने के चंद घंटों के भीतर महासमुन्द पुलिस टीम ने पकडा आरोपियों को।

मामले में फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।

महासमुन्द : घटना संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.09.23 को प्रार्थीया सखी मेहेर पति स्व. धनपति मेहेर ग्राम कसडोल थाना बलौदा महासमुन्द ने थाना बलौदा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.09.23 को हिमालय, गोपाल, सुभाष, कुलमणी एवं अपने अन्य साथीयों के द्वारा ग्राम कसडोल में अनंत चतुर्दशी के दौरान विसर्जन रैली में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ जिसमें एक पक्ष एकजुट होकर करण मेहर को दौडाते हुए उसके घर तक ले गए उक्त व्यक्ति  जब घर पर नहीं मिला तो उसके घर जा कर घर को तोड़ फोड़ कर घर मे रखे सामग्री कपड़ा बनाने वाले मसीन घर में मौजूद महिलाओं को भी मारपीट कर जान से मारने कि धमकी दिए, प्रार्थिया श्रीमती सखी मेहेर के द्वारा ग्राम कसडोल में संचालित किराना दुकान को आरोपियों के द्वारा जलाकर नुकसान पहुंचाया गया, कि प्रार्थी रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध धारा 294,506,323,427,436,452,34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) उक्त घटना को गंभीरता से थाना बलौरा की टीम को उक्त घटना शामिल आरोपीयों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिसमें टीम के द्वारा घटना स्थल मौका पहुच कर घटना स्थल निरीक्षण एवं दोनों पक्षों की लडाई झगडों के बारे जानकारी प्राप्त कर आरोपीयों की पतासाजी की जा रही थी।

पतासाजी के दौरान घटना संलिप्त गांव के ही 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) हिमालय मेहेर पिता हरिशंकर मेहेर उम्र 39 वर्ष (2) सुभाष मेहेर पिता गौतम मेहेर उम्र 30 वर्ष (3) गोपाल मिहिर पिता रामेश्वर मिहेर उम्र 27 वर्ष (4) दीनबंधु मेहेर पिता संतोष मेहेर उम्र 38 वर्ष (5) शशि भूषण मेहेर पिता नंदकिशोर मेहेर साकिन कसडोल पुलिस थाना बलौदा जिला महासमुंद का निवासी होना बताये।

जिनसे उक्त घटना संबंध में पुलिस की टीम के द्वारा कड़ाई से पूछताछ किया तो पुलिस पुछताछ में टूट गये तथा अपराध करना स्वीकार किये और बताये कि दिनांक 30.09.23 को प्रार्थीया सखी मेहेर के साथ मारपीट एवं गाली गलौच करना, जान से मारने की धमकी देना, दुकान एवं घर को तोड फोड कर अपराध करना बताये तथा उक्त घटना में अन्य साथी और थे जो मौका पर से फरार हो गये। पुलिस की टीम के द्वारा 05 आरोपियों के विरूध्द थाना बलौदा में अपराध /धारा 294,506,323,427,436,452,34 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई तथा फरार आरोपियों पतासाजी की जा रही है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री अभिषेक केसरी, के निर्देशन मे थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक प्रवीण चौहान,सउनि सुखलाल भोई, प्रआर. अग्नि प्रधान, रोहित राजहंस आर. सुभाष यादव, नंद कुमार सिदार, चंदन यादव, प्रभात रंजन दास, छवि सागर, भेटनारायण सिन्हा, दासरथी सिदार गौतम भोई,वीरेंद्र कर,महिला आरक्षक सरोज टेकाम के द्वारा की गई।

गिरफ्तार आरोपीः-

(01) हिमालय मेहेर पिता हरिशंकर मेहेर उम्र 39 वर्ष सा. कसडोल पुलिस थाना बलौदा जिला महासमुंद
(02) सुभाष मेहेर पिता गौतम मेहेर उम्र 30 वर्ष सा. कसडोल पुलिस थाना बलौदा जिला महासमुंद
(03) गोपाल मिहिर पिता रामेश्वर मिहेर उम्र 27 वर्ष सा. कसडोल पुलिस थाना बलौदा जिला महासमुंद
(04) दीनबंधु मेहेर पिता संतोष मेहेर उम्र 38 वर्ष सा. कसडोल पुलिस थाना बलौदा जिला महासमुंद
(05) शशि भूषण मेहेर पिता नंदकिशोर मेहेर सा. कसडोल पुलिस थाना बलौदा जिला महासमुंद
 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email