कोरिया

महासमुंद पुलिस की लूटपाट व चोरी करने वाले व चाकू लेकर धमकाने वाले गैंग के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही

महासमुंद पुलिस की लूटपाट व चोरी करने वाले व चाकू लेकर धमकाने वाले गैंग के विरुद्ध  त्वरित कार्यवाही

प्रभात महंती 

शहर के बरौडा चौक में रात्रि को चाकू और नकली पिस्तौल से पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर चेन लूटने वाला गैंग हुआ गिरफ़्तार

आरोपियों ने दिन मे की मोटर साइकिल चोरी औऱ रात को दिया लूट की घटना को अंजाम

घटना के तत्काल बाद पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर सभी आरोपियों को हथियार व चोरी लूट किए गए सामान सहित किया गया गिरफ्तार

दोनों मामलों मे रायपुर के हिस्ट्रीशीटर आरोपी सलमान तथा उसकी महिला साथी, महासमुंद का साथी राजू चौहान व दो विधि से संघर्षरत बालकों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

हिस्ट्रीशीटर आरोपी सलमान, साथी राजू चौहान व उसके दो अन्य नाबालिक साथियों ने दिन में दिया था वाहन चोरी की घटना को अंजाम, वाहन भी किया गया बरामद=

आरोपी सलमान के विरुद्ध रायपुर के कई थानों में पंजीबद्ध है आपराधिक मामले, आरोपी है  हिस्ट्रीशीटर  

महासमुन्द : प्रकरणः- (01) प्रार्थी चंदन कुमार चन्द्राकर सा. पुराना रावण भाठा महासमुन्द ने थाना महासमुन्द में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.01.24 को शाम 05.00 बजे मै अपने पिता जी के नाम से रजिस्टेशन मोटर सायकल हिरो फैशन प्रो क्र0 CG 06 GA 2873 से बेलसोण्डा काम से गया था, रेल्वे क्रासिंग के पास सितेश सोनी के फर्सी फैक्ट्री ग्राम बेलसोण्डा मे खडी कर मेरे दोस्त विरेन्द्र कुमार चन्द्राकर के कार से निजी काम से रायपुर चले गये। रायपुर मे काम निपटाकर वापस रात्रि करीब 08.00 बजे सितेश सोनी के फर्सी फैक्ट्री रेल्वे क्रासिंग के पास ग्राम बेलसोण्डा आकर देखे कि मेरे मोटर सायकल खडी जगह में नही थी, जिसे काम करने वाले मजदुरो एवं आस पास के लोगो से पुछताछ व पता तलाश करने पर नहीं देखना जानना बताये। कि मेरे पुरानी इस्तेमाली हिरो फैशन प्रो मोटर सायकल क्र0 ब्ळ 06 च्। 2873 किमती 20000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना महासमुन्द में अपराध/धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण:- (02) घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.01.2024 को प्रार्थी किरण पटेल पिता सुनील पटेल उम्र 20 वर्ष ग्राम रूढा थाना सराईपाली, महासमुन्द के द्वारा थाना महासमुन्द में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.01.2024 को मैं अपने ग्राम रूढा से जहां डिजिटल कैमरा रिपेयरिंग दुकान रायपुर में कैमरा का सर्विसिंग कराने ले गया था कैमरे में ज्यादा खराबी होने के कारण दुकान वाले बोले की एक दिन में नही होगा बाद में आना तब मैं वापस अपने घर नही जाकर सोचा कि महासमुन्द में ही रूक जाता हूं, फिर कल रायपुर आ जाउंगा और बस नही मिलने के कारण एवं रात्रि अधिक होने से एक व्यक्ति से लिफ्ट मांग कर महासमुन्द तक आया।

रात्रि करीब 10.30 बजे बरोंडा चौक पहुंचा और पैदल सुभाष नगर जा रहा था जैसे ही मैं ओम दूध डेयरी के पास पहुंचा तो वहां पर तीन पुरूष और एक महिला बैठे थे वह चारो लोग मुझे देख कर मुझे रोके और बोले कहा से आ रहे हो, बैग में क्या रखे हो कहकर बैग को लुटने लगे मेरे द्वारा मना करने पर मुझे जान से मारने की धमकी देकर जो एक लडका अपने कमर में रखे पिस्टल को निकाल कर मेरे उपर तान दिया और दुसरा लडका जो बडा था वह बडा वाला चाकू दिखाते हुये डराने लगे और एक लडका मेरे गले में पहने चांदी के चौन को खिंच कर छिन लिया और लडकी मेरे पाकेट को चेक कर मेरा पर्स जिसमें मेरा आधार कार्ड, पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड, और पर्स में रखा 1000 रूपये लूट कर ले गये है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना महासमुन्द में अपराध/धारा 392 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।*

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री राजेश कुकरेजा (IPS) ने घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस की टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा टीम का गठन किया गया तथा संपूर्ण जिले में नाकाबंदी किया गया। जिसमें सभी टीमों के द्वारा अलग-अलग कार्यो का नेतृत्व किया। सभी टीम को अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरों के मदद से अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया गया और टीम प्रभारियों को छोटी सी छोटी जानकारी एकत्रित कर अज्ञात आरोपियों तक पहुचने हेतु हरसंभव प्रसाय करने निर्देशित किया गया।

Open photo

कि प्रार्थी से थाना में पूछताछ करने पर बताया कि अज्ञात आरोपी मेरा चांदी का चेन, पर्स एवं नगदी रकम को लूट कर बस में बैठकर खल्लारी, बागबाहरा की तरफ भागे है। जिसमें एक महिला एवं 03 पुरूष है। तत्काल पुलिस की टीम के द्वारा खल्लारी, बागबाहरा के लिए रवाना हुये खल्लारी के पास महिला सहित कुल 04 व्यक्ति मिले। जिनसे नाम पता पूछने पर महिला ने अपना नाम (01) एम स्वर्णा पिता एम जगदीश उम्र 20 वर्ष सा0 ग्राम अनकापेल्ली विशाखापट्टनम हाल मुकाम श्याम नगर तेलगु मोहल्ला लिंक रोड पावर हाउस भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग एवं पुरूष ने अपना नाम (02) सलमान अली पिता मो0 हुसैन उम्र 25 वर्ष सा0 वार्ड न0 16 लोधीपारा तरूणनगर थाना सिविल लाईन रायपुर तथा 02 विधि से संघर्षरत् बालक रायपुर का होना बताये। 

दिनांक 11.01.2024 को आरोपी सलमान अली पिता मो0 हुसैन व राजू चौहान पिता प्रकाश चौहान एवं दोनों विधि से संघर्षरत् बालक के साथ मोटर सायकल पैशन प्रो से महासमुंद नदी मोड आये तब आरोपी सलमान ने बोला कि महासमुंद मे मेरी गर्लफैंड रहती है उसे कही घूमाने ले जाना है तब बेलसोण्डा फाटक के पास एक पत्थर पॉलिस फैक्ट्री के पास से एक मोटर सायकल क्र. CG 06 GA 2873  खडी हुई थी जिसे तीनों मिलकर उस मोटर सायकल को चोरी कर लिये। इसके बाद हम चारों साथ में ही एक आपचारी बालक का निवासी नयापारा महासमुंद के घर गये और मोटर सायकल मे पेट्रोल खत्म होने के कारण दोनो मोटर सायकल को नयापारा महासमुन्द के घर छोडकर तीनों एवं मेरी गर्लफैंड एम स्वर्णा के घर अटल आवास नयापारा आये और वहॉ पर खाना खाये। तब आरोपी सलमान बोला कि किसी घर मे चोरी करते हैं। आरोपी सलमान हमेशा अपने पास धारदार चाकू रखता है और एक अपचारी बालक लोगो को डराने के लिए नकली पिस्टल रखता है। पहले भी आरोपी सलमान एवं उसकी गर्लफैंड एम स्वर्णा रायपुर मे आपचारी बालकों के साथ मिलकर चोरी एवं लूटपाट किये हैं।

सलमान एवं एम स्वर्णा चोरी, लूटपाट एवं मारपीट के मामले मे जेल गये है। आरोपी सलमान एवं एम स्वर्णा व 2 आपचारी बालक चारो चोरी एवं लूटपाट करने की नियत से पहले बस स्टैण्ड महासमुंद करीब 09ः00 बज गयेे। लेकिन वहॉ पर कोई नही मिला तब हम लोग करीब 10ः15 बजे  बरौण्डा चौक के पास एक डेयरी के पास बैठे थे तब एक पतला दुबला लडका उधर से गुजर रहा था। उसे रोके आरोपी सलमान गिड्डी अपने पास रखे धारदार चाकू और आपचारी बालक ने अपने पास रखे नकली प्लास्टिक के पिस्टल को उस लडके के उपर टिका दिये और लडके के गले से चांदी का चैन छीन लिया और आरोपिया एम स्वर्णा उसके पॉकेट से पर्स जबरदस्ती निकाल ली वह पतला दुबला लडका चिल्लाने लगा तो हम लोग उसे बोले कि ज्यादा बोलेगा तो यही जान से मारकर फेंक देंगे। उसी समय 02-03 लोग उस लडके को बचाने के लिये आगे बढे तो आरोपी सलमान गिड्डी एवं आपचारी बालक चाकू, पिस्टल दिखाकर डराकर उन लोगो को भगा दिये और उस दुबले पतले लडके से चांदी का चैन, पर्स, नगदी रकम 1000 रूपये लूटा कर चारो बरौण्डा चौक के पास एक बस मे बैठकर खल्लारी तरफ चले गये।

पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी एवं आरोपिया से चांदी का चैन 01 नग, धारदार चाकू 01 नग, 01 नग नकली पिस्टल, पर्स, नगदी रकम 1000 रूपये एवं आधार कार्ड, ।ज्ड कार्ड तथा 02 नग मोटर सायकल जप्त कर आरोपी/आरोपिया एवं विधि से संघर्षरत् बालकों के विरूध्द थाना महासमुन्द में अपराध/धारा 392, 379 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री राजेश कुकरेजा (IPS) के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन में सायबर सेल की टीम एवं थाना महासमुन्द की टीम के द्वारा की गई।

गिरफ्तार आरोपी - 

(01) एम स्वर्णा पिता एम जगदीश उम्र 20 वर्ष सा0 ग्राम अनकापेल्ली विशाखापट्टनम हाल मुकाम श्याम नगर तेलगु मोहल्ला लिंक रोड पावर हाउस भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग।
(02) सलमान अली पिता मो0 हुसैन उम्र 25 वर्ष सा0 वार्ड न0 16 लोधीपारा तरूणनगर थाना सिविल लाईन रायपुर।
(03) राजू चौहान पिता प्रकाश चौहान 20 वर्ष सा. नयापारा महासमुन्द।
(04) 02 विधि से संघर्षरत् बालक।
 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email