कोरिया

राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 रायपुर में संपन्न

राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 रायपुर में संपन्न

प्रभात महंती 

राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ममता ध्रुव, हेमा निषाद, निखिल यादव व सुखदेव ने मारी बाजी

महासमुन्द : 14वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह स्टेड़ियम कोटा रायपुर में 23 से 24 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। महासमुंद जिले के पैरा स्पोर्ट्स खिलाड़ी शामिल मिल हुए। जिसमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ज्योति निषाद ने टी-12 कैटेगरी के 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, 100 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान व 200 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

ममता ध्रुव ने टी-13 कैटेगरी के 100 मीटर में प्रथम स्थान, 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान व तवा फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार त्रिलोक विश्वकर्मा ने टी-13 कैटेगरी के 200 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान, गोला फेंक में दूसरा स्थान व तवा फेंक में दूसरा स्थान, सुकदेव केवट ने टी-11 कैटेगरी के 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान व 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, नोशन पटेल ने टी-12 कैटेगरी के 100 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान, 200 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान व 400 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान, तुषार गिरी ने टी-11 कैटेगरी के 100 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान, प्रीति यादव ने टी-11 कैटेगरी के गोला फेंक में दूसरा स्थान, निखिल यादव ने टी-12 कैटेगरी के 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान व 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, शिवानी पांडे ने टी-11 कैटेगरी के 400 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान, हेमा निषाद ने टी/एफ-47 कैटेगरी के 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, तवा फेंक में प्रथम स्थान, आस्था पांडे ने टी-12 कैटेगरी के तवा फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Open photo

इसी तरह भानुप्रिया जगत ने टी-44 कैटेगरी के तवा फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लक्की यादव ने टी-11 कैटेगरी के 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान व 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, भूपेंद्र ने टी-11 कैटेगरी के 1500 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान, मुकेश ध्रुव ने टी-44 कैटेगरी के भाला फेंक में प्रथम स्थान, तवा फेंक में प्रथम स्थान व गोला फेंक में प्रथम स्थान, राजेश कुमार ने टी-44 कैटेगरी के 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, तोरण यादव ने टी-44 कैटेगरी के भाला फेंक में दूसरा स्थान व तवा फेंक में दूसरा स्थान प्राप्त किया। आर्म रेसलिंग में राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट 42 वर्षीय महिला खिलाड़ी बिंदा यादव ने टी-54 कैटेगरी के गोला फेंक में प्रथम स्थान, भाला फेंक में प्रथम स्थान व तवा फेंक में दूसरा स्थान, मो. शेख ने टी/एफ-37 कैटेगरी के 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान व भाला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष फॉर्च्यून फाउंडेशन तथा जिला पैरा एथलेटिक्स संघ महासमुंद के अध्यक्ष निरंजन साहू, सचिव तोरण यादव एवम विजेता खिलाड़ियों को सफलता प्राप्त करने पर शिक्षा अधिकारी, खेल अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण, अध्यक्ष राइस मिल एसोसिएशन महासमुंद व अन्य सहयोगियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email