
कोंडागांव : जगदलपुर के एनएच क्रमांक 30 बनियागाँव के पास आज गुरुवार 21 जून को एक सड़क दुर्घटना हो गई है मिली जानकारी अनुसार कार और ट्रक के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिससे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 6 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है कार में सवार सभी एक ही परिवार के थे वे जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे थे और इस हादसे के शिकार हो गए दुर्घटना होने के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है ।