
TNIS
जशपुर : चालू वर्षा मौसम में अब तक जिले में 113 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है, जो बीते 10 वर्षां की औसत वर्षा से 4.5 मिमी कम है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जशपुर तहसील में 239.4 मिमी, मनोरा में 54.2 मिमी, कुनकुरी में 193 मिमी, दुलदुला में 44.6 मिमी, फरसाबहार में 76.4 मिमी, बगीचा में 84 मिमी, कांसाबेल में 134.4 मिमी और पत्थलगांव में 78 मिमी वर्षा हो चुकी है।