जशपुर

सूरजपुर जिले की बेटी डॉ सनह ने प्रथम प्रयास मे ही FMGE की परीक्षा पास कर इतिहास रचा

सूरजपुर जिले की बेटी डॉ सनह ने प्रथम प्रयास मे ही FMGE की परीक्षा पास कर इतिहास रचा

हाशिम खान 

सूरजपुर  : विदित हो की सूरजपुर जिले के मस्जिद पारा निवासी  शकील अहमद सिद्दीकी माँ समीमा सिद्दीकी की पुत्री डॉ सनह सूरजपुर की धरती मे 30अगस्त को जन्मी और शुरू से ही मेघावी छात्रा रही,,

No description available.

प्रारम्भिक पढ़ाई स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर मे 12 वी तक की पढ़ाई की, थी,

वहीं डॉ सनह राजस्थान के कोटा मे दो वर्ष नीट की कोचिंग की,

 कोटा से ही डॉ सनह का सेलेक्ट होकर विदेश के किरगिस्तान मे पढ़ाई  की,
उनके द्वारा पांच वर्ष के पढ़ाई मे एम बी बी एस पास कर लीं वहीं,
 भारत के दिल्ली मे एफएम जी ई
 परीक्षा पास की,

ज्ञात हो की विदेश मे एम बीबी एस
पास करने के बाद भारत मे एफएम जीई की परीक्षा  लिया जाता हैं उसके बाद ही भारत मे प्रेक्टिक्स करने का मान्यता  दिया जाता हैं,,
एफएमजीई परीक्षा पास करना इतना असान नहीं है
चुकी डॉ सनह ने प्रथम प्रयास मे ही पास करके अपने माता पिता एवं जिले का नाम रोशन की हैं, जिससे आज समुचा जिला गौरवान्वित हैं,डॉ सनह और उनके परिवार जनों को सूरजपुर सहित अन्य जिलों और लोगों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बधाई शुभकामनायें दिया जा रहा है l

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email