गरियाबंद

आपदा प्रबंधन साहसिक गतिविधियों में भाग लेने स्काउट गाइड का जत्था पचमढ़ी रवाना

आपदा प्रबंधन साहसिक गतिविधियों में भाग लेने स्काउट गाइड का जत्था पचमढ़ी रवाना

जिला संघ सक्ति ने स्काउट गाइड टीम को शुभकामना देकर किया रवाना

सक्ति : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ति से स्वामी आत्मानंद विद्यालय के स्काउट गाइड राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन एवं साहसिक गतिविधियों में भाग लेने स्काउट गाइड का जत्था रवाना हुए। यह कार्यक्रम 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक पांच दिवसीय आयोजित है। जो भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के आदेशानुसार, सक्ति कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के दिशा निर्देश में, जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट बी. एल. खरे, जिला मुख्य आयुक्त तनवीर कुरैशी, जिला सचिव कमलादपि गबेल, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) रंजीता राज, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) छबि लाल राठौर के मार्गदर्शन में रेलवे स्टेशन में स्काउट गाइड टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये।

बता दें कि पंचमढ़ी (मध्यप्रदेश) भारत स्काउट गाइड का राष्ट्रीय मुख्यालय है जहां हर वर्ष अनेक गतिविधियां संचालित होती है। जिसमें पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर शामिल है। साहसिक एवं आपदा प्रबंधन शिविर पंचमढ़ी में भाग लेने सक्ति जिले से टीम प्रभारी गाइडर सुश्री सुनीता चौहान व स्काउटर विमल शर्मा सहित सक्ति जिले से 14 स्काउट गाइड रवाना हुए हैं।

पंचमढ़ी में होते हैं अनेक साहसिक गतिविधियाँ

भारत स्काउट एवं गाइड देश के युवाओं में साहसिक भावनाओं को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध है है जिसके लिये 1992 से सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं (मध्यप्रदेश) में नेशनल एडवेंचर संस्थान जो राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र पचमढ़ी में स्थित है जो "ट्रेकर्स का स्वर्ग" है। संस्थान के माध्यम से प्रतिवर्ष बरसात के दिनों को छोड़कर पाँच दिवसीय एडवेंचर कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जाते हैं, जिसमें 14 से 35 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं। इस साहसिक कार्यक्रम के तहत ट्रेकिंग (पदयात्रा), रात्रि स्काउटिंग, नक्षत्रा ज्ञान, सीमित साधनों से भोजन बनाना, पुल निर्माण, शेल्टर बनाना, पर्वतारोहण, शिलारोहण, बाधाओं को पार करना, रास्ता ढूंढना और भी अनेक साहसिक गतिविधियाँ करने का अवसर दिया जाता है। इसके साथ आस-पास के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण शमिल किया जाता है।

भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ सक्ति के सदस्य पूरे वर्ष विभिन्न स्तरों पर कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से सतत जुड़े रहते हैं जो उनके अंदर सेवा भावना के साथ व्यक्तित्व विकास में सहायक है। पचमढ़ी के राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में स्वामी आत्मानन्द जिला सक्ति से कविता, समीक्षा, वासु, कमल किशोर, आस्था, मानसी, यामिनी, दिगंबर, पुश्पेन्द्र, नेमीश, अभिलाख, सिमरन, स्नेहलता व देवसागर शामिल होने रवाना हुए हैं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email