
सोमवार बीती रात करीब 9-10 बजे के बीच गरियाबंद जिले के समीप नवापारा नगर में छल्लानी पेट्रोल पंप के सामने ट्रैक्टर और बोलेरो डीआई की आमने-सामने भिड़ंत हो गई इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए डीआई में 8 लोग सवार थे वही ट्रेक्टर में 2 लोग सवार थे सभी को गंभीर चोटें आई है । घायलों को नवापारा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से 8 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि डीआई सवार सभी लोग गरियाबंद के मैनपुर क्षेत्र से काम करने रायपुर जा रहे थे डीआई में सवार सभी लोग शराब के नशे में धुत बताए जा रहे थे ड्राईवर भी शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था इसी कारण वह रॉन्ग साइड में जाकर सामने से आ रही ट्रैक्टर से जा भिड़ा बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.