दुर्ग

महिला वित्तीय प्रबंधन जागरूकता शीविर

महिला वित्तीय प्रबंधन जागरूकता शीविर

हाशिम खान 

सूरजपुर : आज दिनांक 23/12/2023 को युवा साथी फाउण्डेषन के मुख्य कार्यालय श्या मजी मार्ग सूरजपूर में महिला वित्तीय प्रबंधन विषय पर एक सेमिनार  का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य रूप महिलाओं का प्रोत्साहन, महिला धन जागरूकता, महिलाओं के लिए सेवानिवृत्ति सुरक्षित योजना, महिलाओं के लिए भविष्य के लिए वित्तीय वृद्धि ,वित्तीय धोखाधडरी के बारे में जागरूकता , वित्तीय योजना पर व्यवहारिक ज्ञान , निवेशकों  और उद्यमियो के लिए क्या करें और क्या न करें , साइबर वित्तीय धोखाधडी के लिए सावधानियॉ, कर संबंधी निवेष रणनीतियॉ विषयों को शामिल किया गया। व्यख्यान एन.एस.डी.एल से सी.ए. दीप गुप्ता जी एवं संस्था सचिव रजनीश गर्ग ने किया। कार्यक्रम के दौरान सहभागियों ने विभिन्न प्रकार के प्रष्न भी पूछे सेमिनार महत्वपूर्ण समय और आने वाले समय में निवेष के लिए वित्तीय नियोजन , सावधानियों के प्रबंधन पर केन्द्रित था। यह कार्यक्रम भारत सरकार सेबी के सहयोग से आयोजित किया गया कार्यक्रम में 35 महिलाओं ने सहभागिता कि । कार्यक्रम के दौरान संस्था संचालित निःशुल्क प्रशिक्षण  कार्यक्रम के सर्टिफीकेट भी वितरीत किये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था के अनिता गर्ग, अफरोज खान, प्रदीप गुप्ता, आयुषी सिंह, सावित्री देवी एवं रेनू अग्रवाल का सहयोग रहा ।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email