दुर्ग

अधिवक्ता डी के सोनी को मिला 2023 का विधि भूषण के तहत बेस्ट आरटीआई एक्टिविस्ट का विशेष सम्मान

अधिवक्ता डी के सोनी को मिला 2023 का विधि भूषण के तहत बेस्ट आरटीआई एक्टिविस्ट का विशेष सम्मान

पुणे में आयोजित कार्यक्रम में पद्मश्री गिरीश परभुने के करकमलों से किया गया सम्मानित,

सरगुजा : ग्लोबल एस्कोलर्स  पुणे के द्वारा पूरे देश से अलग अलग कैटेगरी में अवार्ड हेतु आवेदन मंगाया गया था, जिसमें आरटीआई कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता डीके सोनी को विधि भूषण पुरस्कार के तहत बेस्ट आरटीआई एक्टिविस्ट अवार्ड के लिए अपना नामांकन जमा किए थे, जिसमें डीके सोनी के द्वारा सरगुजा आदिवासी बाहुल्य जिले में किए गए कार्यों के कारण आवेदन स्लेक्ट किया गया तथा 2023 के विधि भूषण के तहत बेस्ट आरटीआई एक्टिविस्ट का विशेष सम्मान का अवार्ड  डीके सोनी को प्रदान किया गया।


 

उक्त अवार्ड दिनाक 27/8/23 को पुणे के सियाजी होटल में आयोजित किया गया तथा डीके सोनी को विधि भूषण बेस्ट आरटीआई एक्टिविस्ट 2023 का अवार्ड  पद्मश्री गिरीश परभुने के करकमलों से दिया गया, उक्त अवार्ड डीके सोनी को सरगुजा जिले में आदिवासियों के हित में कार्य करने, ग्राम न्यायालय की स्थापना कराने की पहल को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका लगाने, उपभोक्ताओं के हितों में उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका पेश करने, वन संरक्षण हेतु मुहिम में उत्कृष्ट कार्य करने तथा कई मामलो में भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध आरटीआई के माध्यम से दस्तावेज निकाल कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करवाने, देश व समाज हित में सराहनीय कार्य कर लोगो की मदद करने के अलावा समय समय पर जनहित के मुद्दो को उठाने तथा आदिवासी अंचल में अच्छा कार्य करने के कारण विधि भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

उक्त अवार्ड मिलने से जिले में खुशी का माहौल है। डीके सोनी का कहना हैं कि यह अवार्ड उनको आगे जनहित के लिए कार्य करने और आरटीआई से दस्तावेज प्राप्त कर भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कार्य करते रहने की प्रेरणा देता रहेगा।   

डी के सोनी अधिवक्ता,
नवापारा अंबिकापुर सरगुजा छ ग

7999424423, 9826152904, 7354602137

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email