
आज मंगलवार (21 मई) को दुर्ग जिला अस्पताल के सामने स्थित टैक्सी स्टैंड में एक युवक की हत्या की खबर आई है मीडिया में आई जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विजय कुमार उर्फ गोलू उम्र 28 वर्षीय बताया जा रहा है वही हत्या आरोपी की पहचान प्रशांत बारले नामक युवक के रूप में की गई है बताया जा रहा है कि किसी लेनदेन के चलते आरोपी प्रशांत ने आज टैक्सी स्टैंड में बैठे विजय कुमार पर बोरा सिलने के सूजा से हमला कर दिया और हाथ मुक्को से भी मृतक पर हमला किया आरोपी ने अपने पैर से विजय के सीने पर वार कर दिया जिसकी वजह से विजय के मुंह से खून निकली और उसकी वही मौत हो गई इस हत्या को लेकर आक्रोशित अन्य ड्राईवर पुलिस स्टेशन पहुंचे पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी जो की पुलिस की पकड़ में आ गया है।