दुर्ग

डौंडी लोहारा विधानसभा के विधायक ने नही किया कोई भी विकास कार्य,अब क्षेत्र की जनता को 70 रुपए के साड़ी बांट करना पढ़ रहा खुश - दीपक आरदे (लोकसभा सचिव एवं राष्ट्रीय परिसर सदस्य"आप")

डौंडी लोहारा विधानसभा के विधायक ने नही किया कोई भी विकास कार्य,अब क्षेत्र की जनता को 70 रुपए के साड़ी बांट करना पढ़ रहा खुश - दीपक आरदे (लोकसभा सचिव एवं राष्ट्रीय परिसर सदस्य

सत्ता पाने बावजूद क्षेत्र का नही कर पाए विकास,चुनाव सामने आते ही मनलुभावन करने बांटी जा रही साड़ी - पंकज जैन(जिला मीडिया प्रभारी"आप")

साड़ी बांट कर अब जनता नही होने वाली गुमराह,जनता जाग चुकी है,अब होगा बदलाव - दीपक आरदे (आप लोकसभा सचिव राष्ट्रीय परिसर सदस्य)

क्षेत्र के विकास हेतु कार्य किया जाए रहता तो आज साड़ी बांट कर जनता को आकर्षित करने प्रयास नही करना पड़ता - पंकज जैन(जिला मीडिया प्रभारी)

बालोद(डौंडी लोहारा) : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कांकेर लोकसभा सचिव व राष्ट्रीय परिसर सदस्य दीपक आरदे एवम युवा नेता "आप" जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने डौंडी लोहारा विधानसभा के विधायिका एवम केबिनेट मंत्री अनिल भेड़िया को तंज कसते हुए प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा की क्षेत्र के विकास हेतु जब नेता काम नहीं कर पाते तो चुनाव सामने आते ही वोट बैंक बढ़ाने ऐसी तरकीब अपनाने का प्रयास करते है,लेकिन अब क्षेत्र की जनता चंद साड़ीयो को देख वोट देने वाली नही है,क्षेत्र की जनता कांग्रेस के कुशासन से परेशान है और अब बदलाव का समय आ चुका है,अब क्षेत्र की जनता बदलाव लाने तैयार है,विधानसभा चुनाव में डौंडी लोहारा विधानसभा से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही आउट होने वाले है,और उनको आउट करने क्षेत्र की जनता तैयार बैठी है।

कांकेर लोकसभा सचिव व राष्ट्रीय परिसर सदस्य दीपक आरदे ने कहा डौंडी लोहारा विधानसभा में कोई भी विकास का कार्य आज तक नही हो पाया है,जगह जगह सड़को में गढ्ढे,सड़क निर्माण में लापरवाही, पुल पुलिया की समस्या से आने जाने में दिक्कत,शिक्षा व्यवस्था बदहाल,सड़क चौड़ीकरण में अनियमितता, डौंडी लोहारा से अंबागढ़ चौकी मार्ग के चौड़ीकरण में क्षेत्रीय विधायक अपने कार्यकर्ताओ के जमीनों को बचाने सड़क चौड़ीकरण को कम कर आवा जाहि हेतु जनता की समस्या बढ़ाते नजर आई,गांव गांव में पानी, नाली,सफाई जैसी अनेकों अनेक समस्या बढ़ती ही गई लेकिन क्षेत्र की विधायक को क्षेत्र की समस्या जानने और उसका समाधान करने में कोई दिलचस्पी नजर नहीं आई,उन्होंने सिर्फ अपने कार्यकर्ता और उद्योगपतियों के विकास हेतु ही कार्य किया,अब जब चुनाव नजदीक आया तब 70 रुपए की साड़ीयो को बंटवा कर जनता के दिलो को जीतने का प्रयास कर रही है,लेकिन अब क्षेत्र की जनता इनके मनलुभावन हथकंडों को समझ चुकी है,अब इनका यह पैंतरा काम नही आने वाला है।

"आप" युवा नेता एवं जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने कहा की क्षेत्र की जनता को साड़ी की नही बल्कि अपने बच्चो के भविष्य हेतु बेहतर शिक्षा व्यवस्था की जरूरत है,साड़ी की जगह क्षेत्र के सभी स्कूलों में शिक्षको की पूर्ति कर दीजिए,क्षेत्र में बिजली की समस्या को दूर कर दीजिए,क्षेत्र के किसानों को खेती हेतु बिजली कनेक्शन दिलवाइए,सभी हॉस्पिटल में स्टाफ और सुविधाएं मुहयम कराइए, पुल पुलिया का निर्माण करवाइए,क्षेत्र का दौरा कर गांव गांव से जुड़ी समस्या का समाधान कराइए।जनता को इन सब समस्या का समाधान चाहिए,और इन सब की व्यवस्था आप करेंगे इस हेतु क्षेत्र की जनता ने आपको चुना था लेकिन क्षेत्र की विधायक महोदया से यह नही हो पाया और अब जनता इसका जवाब आने वाले चुनावी दौर में देगी।

महिला एवम बाल विकास मंत्री महोदया के राज में क्षेत्र में एक महिला शिक्षा से वंचित रही जिनका भविष्य बर्बाद हो गया लेकिन महोदया जी ने उनके समस्या का समाधान करना तो दूर उनसे मिलने की कोशिश भी नही की,क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी की हालत जर्जर है लेकिन उसको ठीक नही करा पाए,ग्राम भैंसबोड में आंगनबाड़ी के टाइल्स गिरने से बच्चो को चोट लगी थी,आज तक उनको क्या न्याय मिल पाया,इसकी जानकारी देवे मंत्री महोदया जी,क्षेत्र का विकास तो नही कर पाए,अब प्रदेश में विकास की बात करना मतलब अपने मुंह मियां मिट्ठू वाली बात ही होगी।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email