
बालोद : खरखरा जलाशय में डूबे 2 युवकों के शव को आखिरकार 60 घंटे के खोज के बाद बरामद कर लिया गया है एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान में दोनों युवकों रिंकू साहू और देवनारायण सोनकर का शव जलाशय से बाहर निकाला। आपको जानकारी दे दें कि 10 मार्च रविवार को डौंडीलोहाराके गांव बंजारी के पास खरखरा जलाशय में पिकनिक मनाने आए युवकों की नाव पलट गई थी। इस नाव में कुल 5 लोग सवार थे जिसमे से 3 की जान बच गयी थी वहीँ दो युवक लापता हो गए थे तीन युवको की जान गांव की एक युवती टीकेश्वरी ने बचाई थी मीडिया में खबर आई थी कि युवक नशे में नाव में सवार हो गए थे और जब नाव पलट गयी तब वह नशे में होने की वजह से तैर नहीं पा रहे थे ।