बालोद

महासमुंद पुलिस द्वारा सरायपाली मे हुयी दो बड़ी चोरी का किया गया खुलासा

 महासमुंद पुलिस द्वारा सरायपाली मे हुयी दो बड़ी चोरी का किया गया खुलासा

प्रभात महंती 

14 लाख 15 हजार की चोरी के दो प्रकरणों मे एफआईआर होने के कुछ घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

चोरी के दो प्रकरणों मे शामिल दोनों आरोपियों से चोरी का 14 लाख 6 हजार रुपये व पासबुक व आधार कार्ड हुए बरामद

दोनों आरोपी  आदतन अपराधी  है, आरोपियों द्वारा शटर का बिना ताला तोड़े अंदर घुसकर किए हैं चोरी

महासमुंद : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त  थाना चौकी प्रभारियो को जिले में अवैध सामग्रियां  के बिक्री एवं परिवहन एवं संपत्ति संबंधी अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

 प्रकरण -1

इसी तारतम्य में दिनांक 4 /3/ 2024 को प्रार्थी कृष्ण कुमार साहू पिता पुरुषोत्तम साहू उम्र 38 वर्ष निवासी भंवरपुर रोड वार्ड क्रमांक 01 सरायपाली ने रिपोर्ट दर्ज कराया की इसके मानस मेडिकल स्टोर से अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 2/3/24 की रात नगदी15 हजार  रुपए एवं दो नग आधार कार्ड  चोरी कर लिए हैं जिस पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक -77/ 24 धारा 457 380 भादवि  का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

 प्रकरण - 2

दिनांक 4 3.2024 को प्रार्थी प्रवीण अग्रवाल पिता शंकर लाल अग्रवाल उम्र 41 वर्ष निवासी शिव शंकर स्टोर पदमपुर रोड सरायपाली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 2-3-2024 की मध्य रात्रि अज्ञात चोर द्वारा इसके दुकान का शटर तोड़े बिना दुकान में घुसकर इसके गल्ले से 14 लाख रुपए नगद एवं एक नग चेक को चोरी कर लिए हैं जिस पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 78/ 24 धारा 457 380 भादवि  का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं संपूर्ण घटना से पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया.

जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शीघ्र आरोपियों को की पताशा जी करने हेतु टीम गठित करने का निर्देश दिए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना सरायपाली एवं साइबर सेल महासमुंद से टीम गठित कर स्वयं उनके निर्देश पर एसडीपी सरायपाली के कुशल मार्गदर्शन में थाना  प्रभारी सरायपाली एवं पुलिस स्टाफ एवं साइबर सेल महासमुंद की टीम द्वारा मुखबिरों से पूछताछ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों

  1. गिरधारी वैष्णो पिता रविशंकर वैष्णव उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 7 झिलमिल एवं
  2. शंकर साहू पिता स्वर्गीय गणपत साहू उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 बाजार पर सरायपाली

को  हिरासत में लेकर पूछताछ पर आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया और बताया कि दिनांक 2 /3/2024 की रात्रि कृष्ण कुमार साहू के मेडिकल स्टोर एवं प्रवीण अग्रवाल के छड़ सीमेंट के दुकान में चोरी किए हैं और चोरी किया हुआ पूरा रुपया बैलाबाजार के पास जंगल में छिपा कर रखे हैं जिस पर आरोपियों के मेमोरेंडम के आधार पर कुल 14 लाख ₹6 हजार रुपए जप्त किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में  जेल भेजा जा रहा है.

Open photo

संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद एवं एसडीओपी सरायपाली के कुशल मार्गदर्शन में थाना सरायपाली पुलिस एवं साइबर सेल महासमुंद  द्वारा की गई है।

 आरोपीगण 

  1. गिरधारी वैष्णो पिता रविशंकर वैष्णव उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 7 सरायपाली
  2. शंकर साहू पिता स्वर्गीय गणपत साहू उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 11 सरायपाली थाना सरायपाली

जप्त सामग्री -

  • आरोपियों के कब्जे से कल 14 लाख 06 हजार रुपए. दो नग आधार कार्ड एवं एक नग चेक बुक

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email