सभी सदस्यों से उपस्थित रहकर अपने मताधिकार करने की अपील

रायपुर : छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ पंजीयन क्रमांक 5983 के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन हेतु 26 अप्रेल को मतदान होगा ।
जिसकी अधिसूचना चुनाव अधिकारी शंकर पाण्डेय एवं देवेन्द्र चंद्रवंशी द्वारा जारी की गई थी । जिसके अनुसार संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया 26 अप्रैल 2023 दिन बुधवार ,स्थान होटल आदित्य, जय स्तम्भ चौक, रायपुर छ्ग में संपन्न होगी ।

नामांकन पत्र लेने का समय प्रातः 10 बजे से 10:30 बजे तक एवं जमा करने का समय प्रातः 10:35 से 11 बजे तक निर्धारित है। नामांकन पत्रों की छटनी 11: 15 बजे तक, नाम वापसी 11:20 से 11:30 तक, उम्मीदवारों का अंतिम प्रकाशन 11:35 तक होगा। मतदान प्रातः 11:40 से 1:40 तक संपन्न होगा। तदपश्चात मतगणना कर चुनाव अधिकारी द्वारा परिणाम घोषित कर विजयी उम्मीदवार क़ो प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

आप सभी सम्मानित सदस्यों से सादर आग्रह है अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने बहुमूल्य वोट देकर योग्य पदाधिकारी का चयन करें। चुनाव के उपरांत 26 को ही चयनित अध्यक्ष द्वारा सभा आयोजित कर प्रादेशिक इकाई के प्राधिकारियों की विधिवत घोषणा की जायेगी। साथ ही पांचों संभागीय अध्यक्ष सहित सभी जिलाध्यक्षों के नामों पर विचार कर सभी जिला ईकाईयों का भी गठन/पुर्नगठन किया जाएगा। अतः आप सभी की उपस्थिति आवश्यक है।

Categorized in: