एजेंसी
जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar) के लवेपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। कश्मीर पुलिस जोन की ओर से ये कहा गया है कि मंगलवार शाम शुरू हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है जबकि कुछ और के अभी छुपे होने का अंदेशा है, जिसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सुरक्षाबलों को श्रीनगर के बाहरी इलाके लवेपोरा में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जवानों ने तलाश अभियान शुरू किया। आतंकियों की ओर से फायरिंग करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों और पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और तीन आतंकियों को मार गिराया। बता दें कि हाल के दिनों में कई आतंकी वारदात कश्मीर में देखने को मिली हैं। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों की गोली से घायल से मेरठ के जवान अनिल तोमर शहीद हो गए थे। अनिल तोमर दो दिन पहले शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़ में वो घायल हो गए थे। अनिल को पांच गोलियां लगीं थी। इलाज के लिए उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 28 दिसंबर को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तोमर 44वीं राष्ट्रीय राइफल्स में हवलदार के पद पर तैनात थे।