
प्रभात महंती
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ CSCS द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रीक्ट टी-20 प्लेड क्रिकेट प्रतियोगिता का आज महासमुंद जिला क्रिकेट संघ का मैच अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा रायपुर मे महासमुंद जिला क्रिकेट संघ और रायपुर
जिला क्रिकेट संघ के बीच हुआ।
महासमुंद जिला क्रिकेट संघ ने पहले गेंदबाजी करते हुए हामिद रजा ने 4 विकेट,सुधांशु वर्मा ने 2 विकेट और जयदीप ने 2 विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत रायपुर की टीम को 20 ओवर में 9 विकेट में 136 रनों पर रोक दिया।
महासमुंद की टीम ने 18.4 ओवर में 137 रनो के लक्ष्य को मात्र 4 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।
महासमुंद जिला क्रिकेट संघ की तरफ से बल्लेबाजी में अविनाश रॉय ने 5 चौके की सहायता से 46 बॉल में 44 रन बनाए,शशांक चंद्राकर ने भी 14 बॉल में 5 चौके की सहायता से 27 रन बनाए,हामिद रजा ने मैच के आखरी में बहुमूल्य 16 बॉल में 1 छक्के और 2 चौके की सहायता से 25 रन बनाए और टीम को फाइनल जिताने में अहम भूमिका निभाई।
इस जीत पर महासमुंद जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शशांक मोघे सचिव विनोद शर्मा कोषाध्यक्ष सलीम क़ुरैशी टीम चयनकर्ता राजेश शर्मा,तुषार चौहान , आनंद कामदार, एन.आई.एस.क्रिकेट कोच शबाब क़ुरैशी और महासमुंद क्रिकेट एकेडमी के सहायक कोच तृपेश साहू ने टीम को जीत की बधाई दी है