
राजनांदगांव : हिमाचल प्रदेश में चल रही वेटलिफ्टिंग रैंकिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजनांदगांव की वेट-लिफ्टर बिटिया ज्ञानेश्वरी ने एक बार फिर सोना और चांदी जीतकर जिले को गौरवान्वित किया है।
जूनियर वर्ग (49 किलो) में सोना जीतकर वे देश में नंबर वन बन गई हैं। जबकि सीनियर वर्ग में उन्होंने रजत पदक प्राप्त किया है। इस वर्ग में उन्होंने देश की नंबर वन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू से मुकाबला किया था। चानू सोना पाने में सफल रहीं। ज्ञानेश्वरी को फिर से बहुत-बहुत बधाई।