
TNIS
रायपुर : टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आगामी 10 जनवरी को देश के 25 से ज्यादा प्रदेशों एवं केंद्र शाषित प्रदेशों में लगभग 100 से ज्यादा जिलों में टेनिस क्रिकेट के खेल का महाकुम्भ एक ही दिन, एक ही समय पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश के विभिन्न राज्य अरुणाचल, असम, त्रिपुरा, बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, पॉन्डिचेरी, गोआ, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर आदि प्रदेशों एवं केंद्र शाषित राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस दिन देश के सभी मैचों का सजीव प्रसारण
यूट्यूब, तथा फेसबुक में किया जाएगा इसे एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स एवं एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया जाएगा। सभी राज्य इकाइयाँ इसको सफल बनाने का समुचित प्रयाश कर रही हैं। इस तारतम्य में छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ भी ये आयोजन परवीन साहू के नेतृत्व में मिनी स्टेडियम सारखी, अभनपुर , जिला-रायपुर में करने जा रहा है। इच्छुक खिलाड़ी प्रदेश टेनिस
क्रिकेट संघ के कार्यालय या 9755956166 विजय रत्नाकर ( महासचिव ) से सीधा संपर्क करके अपना पंजीयन 9 जनवरी 2021 को शाम 05:00 बजे तक करा सकते है। टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्रीमान कन्हैया गुर्जर, महासचिव श्री रिंटू मित्रा, कोषाध्यक्ष श्री विजय रत्नाकर व प्रबंधक श्री आशीष सिंह एवं छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री राकेश चतुर्वेदी , प्रकाश ठाकुर, संजय पाण्डे, अशोक सिंह राजपूत, भारत सिंह सिसोदिया, जितेंद्र सुराना, अखिलेश सिंह, डॉ जी.एस. वैष्णव आदि ने देश के सभी टेनिस क्रिकेट खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों से आवाहन किया है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करें और इस आयोजन को सफल बनाएँ तथा 10 जनवरी 2021 को टेनिस क्रिकेट के इतिहास में स्वर्णिम अच्छरों में दर्ज कराने में सहयोग करें।