खेल

भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट

भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट

नईदिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. उन पर एपीएएफओ में फ्रॉड करने का आरोप है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उथप्पा ने अपने कर्मचारियों की सैलरी से 23 लाख रुपये काटे लेकिन उसे उनके प्रोविडेंट फंड में जमा नहीं किया. इसी वजह से उन्हें गिरफ्तार करने के लिए 4 दिसंबर को वारंट जारी किया गया था. हालांकि, उन्हें पूरे पैसे को भरने लिए 27 दिसंबर तक का समय दिया गया है. अगर वो समय से अपने कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में पैसे जमा नहीं करते हैं तो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है.

IPL 2019: उथप्पा ने बताया टी-20 के लिए कैसी होनी चाहिए पिच

जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, रॉबिन उथप्पा बेंगलुरु में मौजूद एक कपड़े की कंपनी चलाते हैं. सेंचुरी लाइफस्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड नामक इस कंपनी में वह डाइरेक्टर के तौर पर नियुक्त हैं. पीएफ कमिश्नर के मुताबिक इस कंपनी ने 2336602 रुपये अपने कर्मचारियों के अकाउंट में जमा करना था. लेकिन पैसे काटने के बावजूद कंपनी ने ऐसा नहीं किया, जिसकी वजह से उथप्पा के खिलाफ पूर्व बेंगलुरु में अरेस्ट वारंट जारी किया गया. हालांकि, पुलिस ने बताया कि वारंट में दिए उथप्पा का जो पता बताया गया है, उस पर वह पिछले कुछ सालों से नहीं रह रहे हैं.

फिलहाल उथप्पा दुबई में हैं. पुलिस ने पीएफ ऑफिस को भी इसकी जानकारी दे दी है और कहा है कि अब ये मामला उनके दायरे में नहीं आता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उथप्पा के खिलाफ फिलहाल कोई भी आधिकारिक FIR या शिकायत दर्ज नहीं हुई है. पीएफ ऑफिस से सिर्फ उन्हें अरेस्ट वारंट के आदेश मिले थे. बता दें उथप्पा पहले बेगंलुरु के व्हीलर रोड पर पुलकेशिनगर में मौजूद एक अपार्टमेंट में रहते थे.

रॉबिन उथप्पा का करियर

रॉबिन उथप्पा ने भारत के लिए 2006 में वनडे और 2007 टी20 डेब्यू किया था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2015 में खेला था. इस दौरान उथप्पा ने 46 वनडे में 25.94 की औसत से 934 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक भी शामिल है. वहीं 13 टी20 इंटरनेशनल में 24.90 की औसत से 249 रन बनाए. वह 2007 के टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे. बात करें आईपीएल की तो उन्होंने इसमें कुल 205 मुकाबले खेले और 27.51 की औसत और 130 के स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए. आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.(एजेंसी) 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email