खेल

सर डॉन ब्रैडमैन की ऐतिहासिक कैप, 2.63 करोड़ में नीलाम

सर डॉन ब्रैडमैन की ऐतिहासिक कैप, 2.63 करोड़ में नीलाम

Don Bradman’s baggy green cap: सर डॉन ब्रैडमैन की प्रतिष्ठित ‘बैगी ग्रीन कैप’ को सिडनी में मंगलवार को क्रिकेट इतिहास की दुर्लभ चीजों की नीलामी में रिकॉर्ड 2.63 करोड़ रुपए में खरीदा गया। नीलामी घर ‘बोनहम्स’ ने कहा कि ब्रैडमैन ने भारत के 1947-48 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान यह कैप पहनी थी, जो लगभग 80 साल पुरानी है। यह घरेलू धरती पर उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कैप ब्रैडमैन ने भारतीय दौरे के प्रबंधक पंकज ‘पीटर’ कुमार गुप्ता को उपहार में दी थी।

करोड़ों में बिकी डॉन ब्रैडमैन की बैगी कैप... 76 साल पहले पहनी थी आखिरी बार  - Australian great don bradman baggy green test cap sold at auction 80  years old cape india

6 पारियों में बनाए थे 715 रन

घरेलू धरती पर अपनी अंतिम टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ब्रैडमैन ने 178.75 की बेहतरीन औसत से सिर्फ छह पारियों में 715 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक और एक दोहरा शतक शामिल था।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन की कैप होगी नीलामी, अनुमानित कीमत 3 करोड़  रुपये से अधिक

महज 10 मिनट में लगी करोड़ों की बोली

नीलामी मात्र 10 मिनट तक चली, लेकिन इस कीमती धरोहर को खरीदने के लिए कलेक्टरों ने जमकर बोली लगाई। जब अंतिम बोली लगी, तो कैप की बोली 390,000 डॉलर यानि करीब 2.14 करोड़ रुपए लगी, नीलामी शुल्क लगने के बाद यह राशि बढ़कर 2.63 करोड़ रुपए हो गई। यह अब तक बेची गई क्रिकेट की सबसे महंगी यादगार वस्तुओं में से एक बन गई।(एजेंसी )

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email