खेल

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारत ने दर्ज की पहली जीत, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारत ने दर्ज की पहली जीत, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

IND-W vs PAK-W, T20 World Cup: भारत ने पाकिस्तान को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के सातवें मैच में 6 विकेट से हरा दिया. यह मौजूदा विश्व कप में भारत की पहली जीत है. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने शेफाली वर्मा की 32, हरमनप्रीत कौर की 29 और जेमिमा की 23 रनों की पारी के दम पर 7 गेंद रहते जीत हासिल की. पाकिस्तान के लिए फातिमा सना ने दो विकेट हासिल किए. 

इससे पहले, दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में ग्रुप ए के सातवें मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए बनाए हैं. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन निदा डार ने बनाए, जिन्होंने 28 रनों की पारी खेली. भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने तीन, जबकि श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट झटके. इस मैच में दोनों ही टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरी.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें:

भारत महिला प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह.

पाकिस्तान महिला प्लेइंग इलेवन: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल ( एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email