Shikhar Dhawan Joins Legends League Cricket : इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नए प्लान का खुलासा हुआ है। धवन लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। उन्होंने सोमवार को एलएलसी से जुड़ने के फैसले के बारे में बताया। उन्होंने शनिवार को इमोशनल वीडियो शेयर करके संन्यास की घोषणा की थी। 38 वर्षीय धवन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2022 में खेला था। वह भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 खेल चुके हैं और कुल 12286 इंटरनेशनल रन बनाए।
'मैं फैसले से संतुष्ट हूं लेकिन...'
धवन अब आईपीएल से इतर अन्य टी20 लीग में खेल सकते हैं। उन्होंने एलएलसी से जुड़ने पर एक बयान में कहा, ''मैं अब भी खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हूं। हालांकि मैं अपने फैसले से संतुष्ट हूं लेकिन क्रिकेट मेरे जीवन का अहम हिस्सा है और रहेगा।'' उन्होंने कहा, ''मैं अपने क्रिकेट मित्रों के साथ फिर से जुड़ने और अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि हम सब साथ मिलकर नई यादें बनाएंगे।'' बता दें कि एलएसजी का तीसरा सीजन अगले महीने यानी सितंबर में शुरू होगा, जिसमें सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफान पठान समेत अनेक पूर्व धाकड़ खिलाड़ी खेलते दिखेंगे।
रिटायरमेंट पर क्या कुछ कहा?
पूर्व ओपनर ने रिटायरमेंट वीडियो में कहा, ''आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें ही नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से सिर्फ एक ही मंजिल थी भारत के लिए खेलना और वो हुआ भी जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं।'' उन्होंने कहा, ''वो कहते हैं ना कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है, बस मैं भी ऐसा ही करने जा रहा हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। और अब जब मैं अपनी क्रिकेट यात्रा को अलविदा कर रहा हूं तो मेरे दिल में सुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला।''
'तू देश के लिए फिर नहीं खेलेगा'
उन्होंने कहा, ''मैं खुद से यही बात कहता हूं कि तू इस बात से दुखी मत हो कि तू अपने देश के लिए फिर नहीं खेलेगा, पर इस बात की खुशी अपने पास रख कि तू देश के लिए खेला और यही मेरे लिए सबसे बड़ी बात है।'' धवन ने कहा, ‘‘मेरे मन में हमेशा एक लक्ष्य था कि भारत के लिए खेलना और मैंने इसे कई लोगों की बदौलत हासिल किया। सबसे पहले मेरे परिवार, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा और मदन शर्मा, उनके मार्गदर्शन में मैंने क्रिकेट सीखा।’’ उन्होंने कहा, ''फिर मेरी पूरी टीम, जिसके साथ मैंने वर्षों तक खेला, इस दौरान मुझे एक और परिवार, प्रसिद्धि और सभी का प्यार और समर्थन मिला।''(एजेंसी)