
TNIS
मजबूर बेसाहारा निशक्तजनों विक्षिप्त अनाथों तक निरतंर पहुंचकर दे रही हैं।गरम भोजन की व्यवस्था कर रही हैं। अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी मोहम्मद सज्जाद खांन
रायपुर : अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में दिनांक 21 /1/21 को राजधानी रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में गोरोवर चौक फाफाढिह अम्डेकर अस्पताल कचहरी चौक देवेन्द्र नगर स्टेशन रोड इत्यादि जगहों पर बीमार गरीब बेसाहारा लाचर फुटफाथ जिंदगी जीने वाले लोगों को गरम भोजन कपड़ें मुहैया कराई गई साथ ही मेकाहारा अस्पताल पर घरीब जरूरत मंद लोगों की उनके लिए मरीजों के लिए हॉटवाटर बैग की व्यवस्था की गई संस्था का मुख्य उद्देश्य हर रोज जरूरत मंदो कि दो वक्त रोटियां व्यवस्था करना वा उनके जीवन को सुरक्षित रखते हुए समाज के मुख्य धारा से जोड़़ना ताकि वह भी एक समाज का हिस्सा बन सके यह हमारे संस्था का मुख्य उद्देश्य है।
संस्था बिना किसी उद्योगपति या शासकीय अनुदान प्राप्त किये हुए संस्था अपने भाईचारे सदभाव के चलते ऐसे सेवाभावी कार्य विगत 26 वर्षा से निरतंर मोहम्मद खांन के अथक प्रयासों से जमीनी स्तर पर संस्था के सक्रिय सदस्यों के साथ हर रोज जरूरत मंदो कि सेवाएं प्रदान की जाती हैं आजके इस मानवता के कार्य में मुख्य रूप से मेरे साथ में अपना बहूमूल्य योगदान देने वाले संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खानं के साथ महावीर जैन जुबैर खांन राशिद बिलाल श्रीमती प्रीति जैन अनमोल मास्टर मधुर जैन फराज खान अन्य लोग उपस्थित थे
प्रेषक- संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खांन अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी रायपुर (छ.ग.)