
रायपुर : प्रदेश में आज ईद का जश्न मनाया जा रहा है. इसी मौके पर सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर ईद की बधाई देते हुए भाईचारे का संदेश दिया है. साथ ही कई अन्य नेताओं ने भी ईद की बधाई दी है. सीएम भूपेश ने ट्वीट कर लिखा कि "सभी प्रदेशवासियों को ईद-उल-अज़हा की दिली मुबारकबाद! आपसी सौहार्द का यह त्यौहार आप सबके जीवन में अपार खुशियां एवं समृद्धि लेकर आये"
वही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने लिखा है कि - "सामाजिक एकता और भाईचारे के त्यौहार #EidAlAdha पर समस्त देशवासियों को दिली मुबारकबाद। मैं दुआ करता हूँ कि इस ईद पर ख़ुदा के रहमत से आप सभी के घर खुशियों से भरे रहें, आप सभी की इबादत कबूल हों और देश पर परवरदिगार की नेमत बनी रहे।"