
रायपुर : सराफा कारोबारियों से ठगी करने वाले आरोपी कमल हांडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है बता दें कि आरोपी कमल हांडा पर आरोप है कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर सराफा दुकान खोली थी और इसके बाद आरोपी कारोबारियों से 90 लाख का सोना लेकर फरार हो गए थे। सराफा कारोबारियों की रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में थी.