
रायपुर के एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन को लेकर आज रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचे थे। लेकिन राजधानी पुलिस ने भाजपाइयों को एक्सप्रेस-वे तक पहुंचने से पहले ही बीच रस्ते में ही रोक लिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में हल्का धक्कामुक्की भी हुआ बतादें की भाजपा के पूर्व विधायक पिछले कई दिनों से प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर एक्सप्रेस-वे बन जाने के बाद भी उद्घाटन नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं ।