राजधानी

छत्तीसगढ़ ग़ौसुल आज़म कमेटी ने जनहित एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मो. सज्जाद खान को किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ ग़ौसुल आज़म कमेटी ने जनहित एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मो. सज्जाद खान को किया सम्मानित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार

रायपुर : छत्तीसगढ़ ग़ौसुल आज़म कमेटी ने दिनांक 10 नवंबर 2024 को संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान को उनके द्वारा वर्षों से किये जा रहे जनहित एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में योगदान देने तथा उल्लेखनीय कार्यों से प्रभावित होकर सम्मान किया। इस मौके पर ग़ौसुल आज़म कमेटी के मेम्बरान मो. फुरकान, परवेज़ अख्तर, नदीम मेमन एवं अन्य सदस्यगण संस्था के प्रादेशिक कार्यालय रामनगर पहुँच कर मो. सज्जाद खान जी को मोमेन्टो प्रदान करते हुए हौसला अफजाई किया।

उन्होंने बताया कि मो. सज्जाद खान जी ने हर धर्म-हर कौम को मानवता के एक सूत्र में बांध कर मानव सेवा कर, कौमी एकता, भाईचारा कायम कर समाज में सामाजिक सद्भाव पैदा किया है। साथ ही मो. सज्जाद खान अपनी संस्था के माध्यम से विगत 28 वर्षों से निःस्वार्थ समाज सेवा के क्षेत्र में अपने दायित्वों को निर्वाह कर जीवन को मानव सेवा के लिए समर्पित करते हुए जनहित एवं सामाजिक कार्य करते हुए आ रहे हैं, जिसमें भूखों की भूख मिटाने के लिए निशुल्क भोजन सेवा, गरीब निर्धनों को कपड़ा, बीमारों के इलाज, गरीब बच्चियों के विवाह में मदद इत्यादि शामिल हैं।

इस सम्मान के लिए संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने धन्यवाद करते हुए कहा कि बहुत खुशी की बात है यदि कोई भी सामाजिक संस्था देश और समाज कल्याण के क्षेत्र में लगातार कार्य करती हैं, तो ऐसे सामाजिक संस्थाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने वाले लोगों की हौसला अफजाई हो सके और आने वाले दिनों के लिए और भी बेहतर दीनदुखियों, जरूरतमंदो, देश ओर समाज के लिए कार्य कर सके।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक, मो.  सज्जाद खान के साथ सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, राजेंद्र शर्मा, महावीर जैन, जुबैर खान, मजीद खान एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email