राजधानी

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित

रायपुर : शा. उ.मा . वि. पोंड अभनपुर जिला रायपुर शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय मे  कार्यक्रम आयोजित किया गया , इसके अंतर्गत *गोष्ठी  आयोजित किया गया जिसमे शिक्षकों के साथ  विद्यार्थियों  ने बढ़ चढ़कर उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस पर विविध प्रकार से अपनी अपनी बात गीत, भाषण, शायरी, कविता के माध्यम से शिक्षको का आदर पूर्वक अपनी विचार रखे। साथ ही प्राचार्य और अन्य शिक्षकों द्वारा बच्चों को शिक्षक दिवस के महत्व  पर प्रकाश डाला गया।

Open photo

विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह से  अपने अपने विचार रखे और सभी प्राथमिक शाला , पूर्व माध्यमिक शाला और हायर सेकेंडरी स्कूल के  शिक्षको तथा सभी कर्मचारियों का श्रीफल और पेन भेट कर ससम्मान अपनी गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए शिक्षको का सम्मान किए। इस कार्यक्रम में विशेष कर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवको ने कार्यक्रम को सफल बनाए।  इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती दीपिका माहेश्वरी,

Open photo

Open photo

वरिष्ठ व्याख्याता श्री सेवा राम वर्मा, बी.एल. दुबे, कृपा राम महेश्वरी, विष्णु राम साहू, सुरेश तारक, श्रीमती कल्पना सायतोड़े, कुमकुम झा, रामेश्वरी ध्रुव, टॉमिन साहू, मीनाक्षी वर्मा, मीनाक्षी दीक्षित, मीता राठिया, सावित्री यदु,  एम. राजपूत, सुनीता ध्रुव, तुलेश्वरी ध्रुव , रामनारायण जांगड़े, घनश्याम चेलक , विमला यादव , पारसमणि तारक, राजकुमार ध्रुव, उपस्थित रहे। यह जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के  कार्यक्रम अधिकारी विजय रत्नाकर ने दिए।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email