CG Weather News: राजधानी समेत छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना कम है। दो दिन बाद गरज चमक के साथ बारिश की गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, पांच सितंबर के आसपास पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जिसके असर से गुरुवार से प्रदेश के मध्य और दक्षिणी हिस्से में एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
चौबीस घंटे में मौसम में नहीं हुआ कोई खास बदलाव
बता दें कि रायपुर में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश नहीं हुई है, जिसके कारण सुबह साफ आसमान और तेज धूप ने गर्मी और उमस बढ़ा दी है। इस स्थिति ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। शाम को बादल तो दिख रहे हैं, लेकिन बारिश से बच रहे हैं, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है।
लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार
मंगलवार को दोपहर के समय तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे गर्मी का असर और भी बढ़ गया। हालांकि, थोड़ी-थोड़ी देर में छाए बादलों ने कुछ राहत जरूर दी, लेकिन बादलों के हटते ही चमकीली धूप फिर से परेशानी का कारण बनती रही। मौसम के इस बदलाव ने लोगों को गर्मी से जूझने पर मजबूर कर दिया है, और वे बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
दो दिन बाद मौसम फिर लेगा यू-टर्न IMD की रिपोर्ट
इस स्थिति को देखते हुए मौसम विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि गुरुवार के बाद बारिश की गतिविधियों में थोड़ी तेजी आ सकती है, जिससे तापमान में गिरावट और गर्मी से राहत मिल सकती है। फिलहाल, शहरवासियों को तेज धूप और गर्मी के बीच सतर्क रहने और अपनी दिनचर्या में थोड़ा बदलाव करने की सलाह दी गई है। (एजेंसी)