राजनीति

नीरज चोपड़ा बने विश्व चैंपियन, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रचा इतिहास

नीरज चोपड़ा बने विश्व चैंपियन, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रचा इतिहास

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस जीत के बाद नीरज चोपड़ा के गांव में खुशी का माहौल है। नीरज चोपड़ा के अंकल भीम चोपड़ा ने बताया कि ऐसा पहली बार है जब किसी भारतीय एथलीट ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता हो। नीरज एक बार जब वापस भारत आएंगे तो जश्न मनाया जाएगा।

नीरज चोपड़ा की जीत पर भीम चोपड़ा ने कहा कि रात के एक बजे भी सारा गांव जाग रहा है। पूरा देश खुशियां मना रहा है। पूरे देश की दुआएं नीरज के साथ हैं। वह देश की उम्मीदों पर खरे उतरें हैं। आगे की चैंपियनशिप में भी वह अच्छा करेंगे, हमे पूरी उम्मीद है।

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में फाइनल मुकाबले में 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

नीरज चोपड़ा के बाद पाकिस्तान के अरसद नदीम ने 87.82 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम किया जबकि चेक रिपब्लिक के याकुव वाडवेज्च ने 86.68 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर कांस्य पदक अपने नाम किया है।

गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि मैं सभी भारतीयों का शुक्रगुजार हूं जोकि देर रात तक जग रहे हैं, मुझे सपोर्ट कर रहे हैं, यह मेडल पूरे भारत का है, मैंने पहले ओलिंपक में जीत दर्ज की और अब मैं विश्व चैंपियन हूं। हम कुछ भी कर सकते हैं। हम सभी को अलग-अलग फील्ड में ऐसे ही मेहनत करनी होगी और दुनिया में अपना नाम करना है।

नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए यह जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने तकनीकी पहलुओं पर काम किया था। मैं खुद को फिट रखने की कोशिश करता हूं ताकि मैं बहुत तेज दौड़ सकूं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email