
'द न्यूज़ समाचार सेवा' से साभार
दुर्ग : बाल विकास परियोजना भिलाई-02 अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र जी केबिन-अ (वार्ड 35) एवं मोरिद-अ (वार्ड 39) के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और विद्युतमंडल भिलाई 3 (वार्ड 10) एवं उमदा 02, भिलाई-3 (वार्ड 06) के लिए आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाता है। आवेदक इच्छुक महिलाएं 15 मार्च 2021 तक बाल विकास परियोजना भिलाई-02 के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।